Vivo X Fold 3 Launch date: vivo ला रही है अभी तक का सबसे शानदार फीचर्स वाला फोन, लोगों को आने वाला है बहुत पसंद..

admin
5 Min Read
Vivo X Fold 3 Launch date

Vivo X Fold 3 Launch date: आपको बता दे फोल्ड वाली स्मार्टफोन फोन अभी के समय में बहुत ही ज्यादा चल रही हैं और साथ ही Vivo फोन कभी भी पीछे रहने वाले फोन में से नही हैं। ऐसे में Vivo की कंपनी एक बार फिर नई फोल्डेड Vivo X Fold 3 फोन पर काम कर रही हैं। जिसे वो इस ही साल 2024 को लॉन्च कर सकती हैं। साथ ही इसके कुछ फीचर्स सामने आई हैं। जिससे पता चल रहा हैं की यह एक जबरजस्त फोन हैं। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े –

Vivo X Fold 3 Launch date Vivo कंपनी एक से एक बेहतरीन फोन को लॉन्च करती हैं ऐसे में वह एक नई फोन पर काम कर रही हैं। साथ ही बताया जा रहा हैं की इस Vivo X Fold 3 फोन में 50 MP प्राइमरी कैमरा दिया गया और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 खतरनाक प्रोसेसर लगा हुआ हैं। यह फोन के डिजाइन लोगो को बहुत पसंद आ रही हैं। जानिए इसके फीचर्स और लॉन्चिंग बारे में –

Vivo X Fold 3 Launch date

Vivo X Fold 3 Launch date: Vivo कंपनी ने अभी तक Vivo X Fold 3 लॉन्चिंग के बारे में ऐसा कोई भी जानकारी नहीं बताई है, लेकिन कहा जा रहा हैं की इस फोल्डिंग फोन को नए साल 2024 के अप्रैल महीने में लॉन्च किया जा सकता हैं।

Vivo X Fold 3 Display

अगर हम Vivo X Fold 3 डिस्प्ले के बारे में बात करे तो इसकी डिस्प्ले काफी ही अच्छी होगी। इसमें 8.2 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया होगा। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz हैं। जिसका रिजॉल्यूशन रेट 1916×2160 पिक्सल हो सकती हैं। साथ ही इसका स्क्रीन ब्राइटनेस पिक 1800 नाइट्स दिया हुआ हैं। इसमें पंच होल डिजाइन किया गया डिस्प्ले होगा।

Vivo X Fold 3 Camera and Storage

वही Vivo X Fold 3 फोन के कैमरा की बात करे तो इसकी कैमरा बहुत जबरजस्त होगी। इसमें 50 MP + 12 MP + 12 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं। जो की एलईडी फ्लैश के साथ पेश होगा। साथ ही इसके फ्रंट पर 16 MP + 16 MP ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया होगा। इसके कैमरा सेंसर और लेंस में Sony IMX866 दिया हो सकता हैं। इसके स्टोरेज की बात करे तो यह दो वेरिएंट के साथ पेश होगा। जो की 12GB रैम साथ 128GB और 12GB रैम साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया है।

Vivo X Fold 3 Battery|Vivo X Fold 3 Launch date

Vivo X Fold 3 फोन के बैटरी के बारे में बात करे तो इसमें 4800 mAh बड़ा बैटरी दिया गया हैं जो की 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इस फोन को फुल चार्ज होने में लगभग 25 से 30 मिनट में हो जाता हैं। जो की आप लगातार 8 घंटे आराम से चला सकते हैं।

Vivo X Fold 3 Processor and Colour

Vivo के नई 5 स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 में Qualcomm का पावरफुल खतरनाक Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता हैं। यह फोन जल्दी हैंग या गरम नहीं होगा। साथ ही यह फोन Android v13 आधारित OS 3 पर काम करता हैं। यह Black, Blue और Red रंगो के ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

Vivo X Fold 3 Price and Competion

इस फोन की कीमत की बात करे तो कंपनी ने Vivo X Fold 3 की कीमत के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई हैं। लेकिन फेमस स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी के अनुसार इसकी कीमत लगभग 1,14,999 हजार रूपए तक हो सकती हैं। साथ ही Vivo X Fold 3 का मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 4 5G जैसे अन्य फोन से होगी।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए IndiaReportTime.com पर..  

यह भी पढे..

OnePlus 12 Launch Date in india अपने किलर डिजाइन और कैमरा से OnePlus 12 सबके होश उड़ने आ रही हैं, जल्दी लॉन्च होगी..

Itel A70 Price in india: लोगो को पसंद आ रहा iPhone के लुक में आने वाला है ये Itel Phone, जल्दी देखे..

 

Share this Article
Leave a comment