UPI Launched in France: अब फ्रांस के निवासी भी इस्तमाल करेंगे UPI, आसानी से करेंगे UPI से पेमेंट, जानिए..

admin
5 Min Read
UPI Launched in France

UPI Launched in France: आज के समय सब कुछ ही पूरी तरह से टेक्नोलॉजी से भरा हुआ हैं। अगर आप गलती से अपने पर्स को घर भूल जाते हैं। लेकिन आपके फोन में UPI होगी, तो आप आसानी से कुछ सेकंड के अंदर तुरंत पेमेंट कर देंगे। यह सुविधा हमारे भारत देश में बहुत ही ज्यादा सामान्य हैं।

वैसे यह UPI द्वारा पेमेंट अभी तक से बस भारत देश में ही उपलब्ध हैं। इस बेहतरीन सुविधा को देखते हुए अब यह UPI और भी कई दूसरे देशों में शुरू की जा रही हैं। जो की इस चीज के लिए भारत देश इसमें और भी अन्य देशी की सहायता कर रही है। जिसे अब दुनिया के एक एडवांस देश में UPI को लॉन्च कर दिया गया हैं। जिसके बाद अब भारत देश के बाहर किसी भी देश में आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक इस UPI को हाल ही में फ्रांस देश में लॉन्च कर दिया गया हैं। इस UPI Launched in France की पूरी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े –

UPI Launched in France कहा से शुरू हुई हैं ?

UPI Launched in France: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की एक घोषणा के मुताबिक, उनकी अंतरराष्ट्रीय शाखा NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स (NIPL) ने यूरोप में UPI पेमेंट की एक्सेप्टेंस की सुविधा के लिए फ्रेंच ई-कॉमर्स और निकटता पेमेंट प्लेटफॉर्म Lyra के साथ साझेदारी कर ली है।

साथ ही इस शुक्रवार, 2 फरवरी को भारतीय गणतंत्र दिवस के स्वागत समारोह में पेरिस के एफिल टॉवर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को औपचारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। जिसका मतलब यह है कि अब आप गौरवपूर्ण यादगार का दौरा करने वाले टूरिस्ट भारत के पेमेंट तंत्र का उपयोग करके आसानी से अपनी यात्राएं के टिकट को बुक कर सकेंगे।

Effil Tower की समरोह की पोस्ट पर मोदी जी ने क्या जवाब दिया?|UPI Launched in France

वैसे फ्रांस में भारत के दूतावास के आधिकारिक ने अपने X हैंडल ने कार्यक्रम की कुछ तस्वीरों के साथ पोस्ट किया था की और पोस्ट करते हुए लिखा की , “UPI को औपचारिक रूप से विशाल गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिष्ठित एफिल टॉवर पर लॉन्च किया गया। साथ ही PM @नरेंद्र मोदी की घोषणा और UPI को वैश्विक स्तर पर ले जाने के दृष्टिकोण को लागू करते हुए।”

इस पोस्ट का जवाब देते हुए, श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा की, “यह देखकर बहुत अच्छा लगा – की यह UPI को वैश्विक स्तर पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने और मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने का एक अद्भुत उदाहरण है।”

किस–किस देशों में चलती हैं UPI पेमेंट ?|UPI Launched in France

अभी की वक्त में पूरी दुनिया चाहती हैं की उन्हे एक से एक आसान सुवधा मिले और UPI पेमेंट एक बहुत आसान तरीका है जो की आप कुछ सेकंड में अपना पेमेंट कर सकते हैं। ऐसे में फ्रांस देश के बाद और भी ऐसे देशों ने इस UPI पेमेंट को स्वीकार किया और इन कुछ देशों पर भी इसे इस्तमाल किया जा रहा हैं।

France, Bhutan, Nepal, Australia, Hongkang, United Kingdom, Singapore, Oman और United Arab Emirates जैसे देशों में अभी यह UPI पेमेंट इस्तमाल किया जा रहा हैं। साथ ही इन सभी देशों में भारतीय बैंक से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए…Indiareporttime.com पर.. 

यह भी पढे..  

CBSE Board dating and Relationships chapter: अब कक्षा 9 के बच्चे पढ़ेंगे प्यार और डेटिंग के बारे में, CBSE ने पोस्ट की तस्वीर..

Vicky jain House, net worth, car collection, wife, tehalka vlogs vicky house viral video

 

Share this Article
Leave a comment