Upcoming January cars in india: धमाका मचाने 2024 के जनवरी मे आ रही है ये सबसे शानदार कार देख के हो जायेगे पागल..

admin
6 Min Read
Upcoming January cars in india

Upcoming January cars in india: सभी को पता है नई साल आ चुकी हैं। जिसमे कार के दीवानों के लिए यह साल एक से एक धमाका करने वाली हैं। साथ ही साल के शुरुवात माह में ही बहुत से कार भारतीय बाजार में उतारने वाली हैं। यदि आप सोच रहे हैं इस नई साल पर एक कार लेने का तो यह इस जनवरी माह में आपको बहुत बेहतरीन कार देखने को मिलेगा। पूरी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े –

आपको बता दें यह 5 टॉप कार हैं जो की आप इस साल जनवरी माह में देखने वाले हैं साथ ही इसमें से कुछ कार को एक आप जानते हैं जिसे इस बार अपडेट वर्जन के साथ लॉन्च किया जायेगा। यह सभी कार एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ बनाई गई हैं। आइए जानते हैं –

UPCOMING JANUARY CARS IN INDIA

1. Kia Sonet Facelift

आप सभी इस कार को अच्छे से जानते हैं और साथ ही यह कार अपनी जगह लोगो के दिलो में बरकरार रखी है। साथ ही यह अब इस साल 2024 में kia Sonet Facelift के नाम से नई अपडेट के साथ लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। इसके आगे और पीछे की डिजाइन के थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिलेगा साथ ही इसमें एलईडी हैडलाइट और टेललाइट्स, 16 इंच का ऑयल व्हील और बूट लिड में एलईडी लाइट बार दिया गया हैं। इसके अलावा इसमें ADAS, पूरा ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री जैसे फीचर्स हैं।

इस नई kia Sonet Facelift कार में सभी वेरिएंट में 6 एयर बैग्स मिलेंगे। इसकी बुकिंग भी लगभग जनवरी से ही शुरू हो सकती हैं। वही इसकी कीमत के बारे में बता दे तो 8 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक के बीच में होगी।

2. Hyunda Creta Facelift

इस हुंडई क्रेटा को न्यू Gen मॉडल को 2020 में लॉन्च किया गया था। अब इस 2024 में इसमें नई फीचर्स देखने को मिलेगा। जैसे की रियर बंपर, नई ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप, नए डुअल-टोन अलॉय व्हील, पूरी तरह से डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा और एक डैशकैम देखने को मिल सकता हैं। अपडेट वर्जन में छह-स्पीड मैनुअल और सात-स्पीड DCT इकाइयों के साथ एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लाने की भी संभावना चल रही है।

3. Mercedes Benz GLS Facelift

सभी की मनपसंद लग्जरी कार Mercedes Benz GLS Facelift भी इस 8 जनवरी को तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। नई GLS में कॉस्मेटिक अपग्रेड, नया इंटीरियर, अतिरिक्त सुविधाएं, अतिरिक्त सुरक्षा, अपडेटेड पावरट्रेन विकल्प और बहुत कुछ मिलेगा। इस SUV एयर इनलेट ग्रिल्स और हाई-ग्लॉस ब्लैक सराउंड भी हैं। पीछे की ओर, इसमें स्किड प्लेट, नए एलईडी टेल लैंप और एक नए मोटिफ के साथ नई डिजाइन की बंपर मिलेगी। साथ ही इसमें नई MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्रांटस्पेरेंट बोनेट फंशन जैसे फीचर्स दिखेंगे। वही इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकती हैं।

4. Renault New Duster

अब एक नई अवतार में Renualt Duster भी इस महीने एंट्री लेने वाली हैं। इसमें आपको फीचर्स और डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेगा। जिसमे आगे की ओर, इसमें क्रोम हाइलाइट्स के साथ एक बोल्ड ग्रिल और क्रोम परिवेश के साथ सिग्नेचर एलईडी हेडलाइट्स दिए हैं। अंदर की ओर एक टीएफटी डिजिटल क्लस्टर, एक इंफोटेनमेंट सिस्टम, और एक एयर कंडीशनिंग सिस्टम दिख सकती हैं। सुरखा के लिए एडवांस एयरबैग्स, हिल स्टार्ट एसिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम है। इसकी कीमत लगभग 10 लाख से 15 लाख रुपए तक के बीच में हो सकती हैं।

5. MG EV 5

आजकल लोगो की डिमांड इलेक्ट्रिक कार की ज्यादा हो गई हैं। इसमें में कम्पनी ने उनकी मांग को पूरा करते हुए इस साल के शुरूवात में ही इस नई इलेक्ट्रिक MG EV 5 को लॉन्च करने वाली हैं। इस कार में दो बैटरी ऑप्शन है 50kW और 135kW साथ ही यह 400 km तक का रेंज देता हैं। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, पावर विंडो जैसे फीचर्स शामिल हैं। वही इसकी कीमत के बारे में बता दें तो लगभग इसकी कीमत 27 लाख रुपए तक होगी।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए IndiaReportTime.com पर..

यह भी पढे..

Kia seltos facelift offer: अभी तक का सबसे शानदार फीचर्स वाला कार ला रहा है Kia, emi offer 21,000 रुपये मे ले जाए घर..

Mahindra XUV700 Facelift launch date सभी के दिलो पर राज करने आ रही, इतने खतरनाक लुक्स को लोग देख हुए पागल..

Share this Article
Leave a comment