शानदार माइलेज के साथ TVS Raider 125 को मात्र 11,000 रुपये देकर ले जा सकते है बाइक अपने घर, जानिए पूरी जानकारी..

admin
4 Min Read
TVS Raider 125

TVS Raider 125 EMI: TVs बाइक बहुत ही ज्यादा लोगो मे चर्चित रहती हैं। कंपनी अब TVS Raider 125 को बेहतरीन EMI प्लान दे रही हैं। जिसे आप बहुत ही कम दामों में उसे खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। यह साल में आपको एक से एक जबरजस्त बाइक भी लॉन्च होने वाली हैं। इस TVS Raider 125 में बेहतरीन माइलेज मिलने वाली हैं। साथ ही इसमें गजब के इंजन भी मिलेंगे। इस आर्टिकल में TVS Raider 125 बाइक के सारी जानकारी दी गई हैं। इसके लिए आपको इसे पूरा अंत तक पढ़ना होगा–

TVS Raider 125 Price

हम इस TVS Raider 125 की कीमत 95,219 हजार रुपए से लेकर 1.06 लाख रुपए तक दिल्ली एक्स शोरूम कीमत हैं। इस बाइक को कुल 4 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इसे 10 रंगो के ऑप्शन में उपलब्ध किया गया है।

TVS Raider 125 EMI PLAN

अगर आप एक साथ किसी बाइक की कीमत भर नहीं सकते हैं। तो यह आपके लिए हैं जिससे आप कम दामों में TVs Raider 125 को खरीद सकते हैं। पहले आपको 11,051 का डाउन पेमेंट करके इस बाइक को घर पर ले जा सकते हैं। जिसके बाद आपको अगले 3 साल तक 9.7% ब्याज दर के साथ हर महीने 3,197 हजार रूपए का EMI प्लान करवाना होगा।

बस आपको ध्यान रखना होगा की यह सारी ईएमआई प्लान आपके शहर में उपलब्ध है की नहीं। जिसके लिए आपको पहले अपने नजदीकी डीलरशिप और शोरूम में जाकर देखना होगा।

TVS Raider 125 Features

इसकी फीचर्स की बात करे तो TVs Raider 125 में LED DRL के साथ एक LED हेडलाइट, एक एलईडी टेललाइट, पांच इंच का डिजिटल डिस्प्ले, आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम और एक फर्स्ट-इन भी हैं। साथ ही इसमें ब्लूटूथ सिस्टम और वॉयस असिस्ट फ़ंक्शन का भी लाभ मिलता है जो TVs smartconnect सिस्टम के साथ काम करती है। वही Xonnect वेरिएंट में नेविगेशन, वॉयस असिस्ट, इनकमिंग कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन जैसे बहुत से अन्य फीचर्स भी उपलब्ध हैं। साथ ही एक यूएसबी चार्जर वैकल्पिक अतिरिक्त के रूप में उपलब्ध हैं।

TVS Raider 125 Engine

इंजन में पावर देने के लिए 124.8cc, एयर-कूलिंग और ऑयल कूलर वाला सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। जो की 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 11.38 bhp पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही बाइक की चेसिस को टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में 5-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक द्वारा सपोर्ट किया गया है।

TVS Raider 125 Breaking System

इसके ब्रेकिंग के फ्रंट में 240 mm डिस्क और पीछे 130 mm ड्रम दिया गया है, जो की मानक CBS से सुसज्जित किया है। वही इसमें सामने की ओर 17-इंच के अलॉय व्हील 80-सेक्शन और पीछे की ओर 100-सेक्शन ट्यूबलेस टायर में लपेटा गया हैं।

TVS Raider 125 Mileage and Rivals

हम अगर TVS Raider 125 के माइलेज की बात करे तो यह 67 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती हैं। साथ ही इसका मुकाबला Honda SP 125 और Bajaj pulsar NS125 से हुआ है।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए IndiaReportTime.com पर..

यह भी पढे..

Bajaj Pulsar NS400 करेंगी सबपे अपना वार, यह स्पोर्ट्स बाइक बेहतरीन फीचर्स और इंजन के साथ जल्द होगी लॉन्च..

यह Hero HF Deluxe इतनी सस्ती कीमत पर और जबरजस्त माइलेज के साथ ले जाए अपने घर, देखे..

बाप रे इतनी जबरजस्त फीचर्स और स्टाइलिश लुक्स देख लोग हुए दीवाने, इस TVS Apache RTR 310 बाइक को सिर्फ 7,991 में घर ला सकते हैं..

 

Share this Article
Leave a comment