Total Gaming Net Worth (2024): car collection, monthly income, net worth…

admin
5 Min Read
Total Gaming Net Worth

Total Gaming Net Worth: आज के समय में ऐसे एक से एक ऑनलाइन गेम आ चुके हैं जिसके बच्चे से लेकर बड़े भी दीवाने। आप ने ये सुना होगा कि लोग अपने सोशल मीडिया द्वारा पैसा कमाते हैं लेकिन कभी ये सोचा हैं की कोई इंसान गेम खेल कर इतनी अच्छी खासी कीमत को कमाता है। आपको बता दें की ऑनलाइन गेमिंग और सामग्री निर्माण के दुनिया में एक अजय के नेतृत्व के रूप में Total Gaming के नाम से उभारा है।

ऐसे में PUBG, Garena Free Fire, BGMI, GTA V जैसे अन्य पहले व्यक्ति शूटिंग गेम के भारतीय गेम युवा दर्शकों के दिलो मे एक विशेष जगह रखता है। जी हा Total Gaming आपको अपराजेय प्रो गेमिंग सीखने वाले में से एक सर्वश्रेष्ठ सलाहकारों में से हैं। साथ इसको लेकर सभी के मन में बहुत से सवाल है की आखिर कौन हैं? कितना कमाता है? आज हम आपको इस आर्टिकल में Total Gaming Net Worth, Face, car collection जैसे अन्य जानकारी बताने वाले हैं।

Total Gaming आखिर कौन हैं?

आप सभी को बता दे की इस Total Gaming के पीछे का मास्टर माइंड Ajay हैं, जिसको सब प्यार से ajju bhaii बोलते हैं। इनका जन्म अहमदाबाद, गुजरात शहर से बिलॉन्ग करते हैं। इन्होंने ने अपनी पढ़ाई पूरी करने बाद डिप्लोमा कर लिया। जिसके बाद वह 2015 में क्लैश ऑफ क्लैन्स जैसे लो-एंड मोबाइल गेम में खेलना शुरू कर दिया था। फिर उन्होंने 2018 में गरेना फ्री फायर खेलना भी शुरू किया। लेकिन उनके पास ऐसा स्मार्टफोन नही था की वह अच्छे से खेल पाए तो उन्होंने PC पर खेलना शुरू कर दिया।

यह सब बाद वह अपना कंटेंट क्रिएटर के रूप में यूट्यूब पर अपनी यात्रा करने की सोच ली और 2018, 9 अक्टूबर को यूट्यूब पर अपना चैनल बना लिया। उस समय में PUBG भारत में सबसे टॉप गेम था लेकिन अज्जू भाई ने फ्री फायर खेलना शुरू किया। जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा सफलता मिली थी। PUBG बैन हो जाने के बाद दर्शक ने अजय के चैनल की ओर पूरी तरह से उमड़ पड़े क्योंकि गरेना फ्री फायर PUBG का एक अच्छा ऑप्शन था। इसी के बाद से वह धीरे धीरे सभी गेमिंग प्लेयर के बीच में बहुत ही ज्यादा फेमस हो गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Total Gaming (@totalgaming_official)

Total Gaming Net Worth

Total Gaming Net Worth: वहीं अगर हम Total Gaming Net Worth की बात करे तो इसकी नेट वर्थ लगभग 1 मिलियन तक हैं जो की भारतीय करेंसी के मुताबिक 3 करोड़ रुपए तक होती हैं। इनके यूट्यूब चैनल पर 3.97 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। साथ ही इनके यूट्यूब चैनल का नाम Total Gaming हैं और इसमें कुल 787 वीडियो हैं। Total Gaming जो अज्जू भाई हैं, उन्होंने कभी अपना सकल फैंस के सामने नही लाया हैं। लेकिन यह एक लाइव स्ट्रीम के दौरान 2023 को अपना रियल फेस को रिवील कर दिया है।

Total Gaming monthly income

वैसे Total Gaming ने सर्वाधिक सब्सक्राइबर वाले भारतीय गेमिंग यूट्यूबर, महत्वाकांक्षी गेमर्स के लिए रोल मॉडल, सफल उद्यमी जैसे बहुत से अचीवमेंट पाया है। साथ ही वह माल लाइन ब्रांड के पार्टनरशिप भी हैं। आपको बता दें की उनका अकाउंट इस साल 2024 में बैन भी कर दिया गया था लेकिन उन्होंने हर नहीं माना और अपने सुरक्षा के लिए कदम उठाया। वही इनकी कॉन्थली इनकम के बारे में बताए तो यह हर महीना ही 18 लाख रुपए तक हैं।

Total Gaming Net Worth
Total Gaming Net Worth

Total Gaming Car Collection

Total Gaming उर्फ अज्जू भाई एक साफ उद्यमी (Entrepreneur) हैं। साथ ही उनका बहुत से ब्रांड के साथ पार्टनरशिप हैं। जिसके बाद Total Gaming ने अपनी अच्छी खासी इनकम को अपने बेहतरीन लक्जरी कारो में लगाया है। वही Total Gaming Car Collection में आपको बताए तो उनके पास लक्जरी कार हैं जिसमे से सबसे पहले Mercedes Benz GLS 350d कार आती हैं, दूसरी कार में BMW M3 Competition आती हैं, वही अगली कार Audi RS7 हैं, साथ ही अगली कार Lamborghini Urus आती हैं और सबसे आखिरी कार में Rolls Royce Ghost कार आती हैं।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Indiareporttime.com पर.. 

यह भी पढे..  

Elvish Yadav Net Worth 2024: cars, income, house, net worth…

Deependra Goyal Car Collection: Zomoto Founder दीपेन्द्र गोयल का है करोड़ों का कार Collection देख हो जायेगे शॉक..

 

Share this Article
Leave a comment