Tesla Cybertruck Launch Date in india: दमदार डिजाइन और रेंज के साथ जल्द ही मचाने आयेगी बवाल…

admin
5 Min Read
Tesla Cybertruck Launch Date in india

Tesla Cybertruck Launch Date in india: अभी के वक्त में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की डिमांड बहुत बढ़ गई हैं। तो ऐसे में एक टेस्ला साइबरट्रक को भी वैश्विक ऑटोमोटिव बाजार में सबसे ज्यादा इंतजार पर लॉन्चों में से एक है। जिसको पहली बार 2019 में एक कॉन्सेप्ट प्रोटोटाइप के रूप में अनावरण किया गया था। जो की अब ऑल-इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक को हाल ही में यूएसए में लॉन्च कर दिया गया है। जिसे बहुत ही पावरफुल इंजन और गजब फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

यह Tesla Cybertruck बहुत ही गजब होने वाली हैं। साथ ही यह 6 सीटर वाली ट्रक होगी। लेकिन अभी तक से इसकी कोई भी आधारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुए हैं। इस Tesla Cybertruck Launch Date in india को कब भारत मे लॉन्च करेंगे। वैसे इस ट्रक को सीबीआई मॉडल के रूप में पिछले साल तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा। वही Tesla Cybertruck Launch Date in india की कुछ फीचर्स और रेंज की जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई हैं।

Tesla Cybertruck Interior Design

Tesla Cybertruck के इंटीरियर के डिजाइन में टेस्ला फॉर्मूले पर आधारित होगा जो हमने और भी अन्य कारों, विशेष रूप से विशाल मॉडल एक्स में देखा है। इसमें सब कुछ बहुत अधिक कोणीय है, जो साइबरट्रक जैसे कई सीधे किनारों वाले वाहन के लिए पूरा सूटेबल है। इसके स्टीयरिंग व्हील पर बटरफ्लाई योक डिज़ाइन है जिसे हमने नवीनतम मॉडल S और मॉडल X कारों में देखा है।

Tesla Cybertruck Features Details

इस नई Tesla Cybertruck के फीचर्स में साइबरट्रक में पीछे की ओर 4×6 फीट का लोडिंग बेड लगा और 35-इंच के टायर दिए गए हैं। साथ ही इसके और भी नवीनताओं में स्टैंडर्ड के रूप में स्टीयर-बाय-वायर सिस्टम, चार-पहिया स्टीयरिंग, पावर-ओपनिंग फ्रंक, 18.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और पीछे के तरफ यात्रियों के लिए दूसरी 9.4-इंच स्क्रीन फीचर्स शामिल किया गया है।

Tesla Cybertruck Range

अगर हम Tesla Cybertruck के रेंज की बात करे तो बताया जा रहा है कि RWD (एंट्री-लेवल मॉडल) 402 किमी (250 मील) की रेंज देने का दावा करती , और साथ ही इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक ने इस दावे को पूरा भी किया है। वैसे मिड-लेवल ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट में 483 किमी (300 मील) की रेंज तक का वादा किया गया था, लेकिन टेस्ला ने इसे वास्तव में ही 547 किमी या 340 मील की रेंज के साथ 13% से भी ज्यादा अधिक कर दिया है।

Tesla Cybertruck Performance

Tesla Cybertruck का पावर्टेन की जानकारी पूरी तरह से बाहर नही आई हैं। लेकिन इसके सिंगल-मोटर साइबरट्रक 6.5 सेकंड से कम समय में शून्य से 60 मील प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकता है। साथ ही टेस्ला स्टैंडर्ड के हिसाब से यह काफी ही सुस्त है, लेकिन यह एक ट्रक है और उनका थोक आम तौर पर किसी भी सुपर-फास्ट जल्दी को रोक देता है।

वही इसके डुअल मोटर साइबरट्रक में 4.5 सेकंड में 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है, जबकि ट्राई-मोटर मॉडल इसे 2.9 सेकंड में ही हासिल कर सकता है।

Tesla Cybertruck Launch Date in india

ऐसे में Tesla Cybertruck Launch Date in india की बात करे तो इसको काफी दिनो से तैयार किया जा रहा हैं। लेकिन अभी तक से कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। साथ ही कुछ अनुमान लगाया जा रहा है। जिससे पता चल रहा है की अब Tesla Cybertruck को पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता हैं। तब तक के लिए आपको इसकी और जानकारी के लिए इंतजार करना होगा।

Tesla Cybertruck Tech Burner Review Video

 

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Indiareporttime.com पर.. 

यह भी पढे..  

Electric G-Wagon Launch Date in india: Features, price, power, battery

Tata Nexon EV ये कार ले जाए मात्र 2 लाख से भी कम मे, ना पेट्रोल ना डीजल का पैसे लगेगा जल्दी करे..

 

Share this Article
Leave a comment