Tata Safari Facelift: Tata लाने जा रही हैं 10 वेरिएंट्स की Safari Car, Fortuner को दे रही टक्कर…

admin
4 Min Read
Tata Safari facelift

Tata Safari facelift: टाटा मोटर्स फिर से धूम मचाने के लिए तैयार है जो की अपनी न्यू जबरजस्त एसयूवी और फीचर्स के साथ सफारी फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी।

टाटा मोटर्स ने ऐलान कर दिया हैं कि वह फिर से एक नए कार को सबके सामने लाने वाले हैं। जो की उसे एक टीजर के दौरान सबके सामने पेश किया था, जिससे पता चल गया था की यह जल्द ही सबके सामने लॉन्च होने वाली हैं। जो की पावरफुल एसयूवी होगा साथ ही इसके फीचर्स भी इसी की तरह एक दम जबरजस्त होंगे। जी हां यह नया कार Tata Safari facelift हैं जिसे टाटा मोटर्स लॉन्च करने वाली हैं। जानते हैं इसकी पूरी जानकारी –

Tata Safari facelift booking and price

बुकिंग की बात करे तो इसकी प्री बुकिंग प्रोसेस सिस्टम शुरू हो चुकी हैं जो की आप इसे ऑनलाइन द्वारा कर सकते हैं। इस नई एसयूवी को 25,000 रूपये के टोकन अमाउंट पर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर बुक कर सकते हैं, साथ ही नजदीकी की टाटा मोटर्स डीलरशिप पर भी जाके आप इसे बुक करवा सकते हैं।

साथ ही इसकी कीमत की कोई ऐसी सूचना सामने नहीं आई हैं लेकिन बताया जा रहा हैं की वर्तमान समय के मॉडल में इसकी कीमत अधिक हो सकती है। जल्द ही इसका भी ऐलान कंपनी कर देगी।

Tata Safari facelift design

डिजाइन थोड़ी अलग लुक में है इसमें बहुत से बदलाव आपको मिलेंगे। जो की अभी की तुलना में इस कार की एसयूवी लंबी हैं साथ ही इसके नए अवतार में सिल्वर स्पीड प्लेट लगा हुआ हैं।

यह नई फारी फेसलिफ्ट में नया ग्रिल, नया एलईडी हैडलाइट यूनिट, सामने की ओर एक नया डिजाइन किया हुआ फ्रंट फ्रोफिल और नया डैम जैसे अन्य चीज शामिल है। साथ ही लाइट बार के द्वारा एलईडी डिटेटाइम रनिंग लैंप भी हैं।

Tata Safari facelift features

फीचर्स की बात करे तो इसमें भी बहुत से बदलाव किए गए हैं इसमें आपको 10.25 इंच की इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटोनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल एंड्रॉयड कारप्ले कनेक्टिविटी, नया मूड लाइटिंग सिस्टम, पंडाल शिफ्ट और वायरलेस चार्जिंग के साथ अन्य फीचर्स भी आपको मिलेंगे।

Tata Safari facelift safety features

सुरक्षा सुविधा की बात करे तो कंपनी ने इसमें हिल होल्ड एसिस्ट, 7 एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे अन्य सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध की हैं। साथ ही ग्राहक को आरामदायक और उनकी अच्छी सुविधा के लिए बहुत से बदलाव किए हैं।

Tata Safari facelift Engine and Mileage

इंजन पावर की बात करे तो में 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है जो की 170bhp और 350Nm टार्क जनरेट करता है। साथ ही इसे गियरबॉक्स ऑप्शन में भी 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिल सकती है। दूसरी ओर इसकी माइलेज की बात करे तो टाटा सफारी फेसलिफ्ट में मैनुअल ट्रांसमिशन में 16.30 किमी प्रति का माइलेज मिलता हैं और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 14.50 किमी प्रति का माइलेज मिलता हैं।

 

 

Tata Safari facelift variants and competion

10 वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध किया जाएगा जो की अपने अपने लुक और फीचर्स के साथ पेश होंगे। वही दूसरी ओर इसकी टक्कर mahindra XUV700 और hyundai alcazar जैसे अन्य कारो के साथ होगी।

 

अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिए….

 

GET MORE INFORMATION ABOUT THIS CAR –  https://www.carwale.com/tata-cars/safari-facelift/

 

READ MORE – Maruti Dzire 2024: Maruti Suzuki की पॉपुलर कार अब हाइब्रिड होने वाली हैं, 2024 में होगी यह कार लॉन्च।

Share this Article
1 Comment