इस price मे Realme 11 5G 5000 mAh battery के साथ मचा रही बवाल, जल्दी दखे…

admin
7 Min Read

Realme 11 5G: फोन बहुत ही ज्यादा बिकने वाला फोन में से एक हैं। Realme को हर साल नई नई वर्जन और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश किया जाता हैं। ऐसे में इस साल 2023 के अगस्त महीने में भी एक न्यू Realme 11 5G सीरीज को अपने प्रिय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया हैं। जो की ग्राहकों को यह न्यू सीरीज बहुत ही पसंद आया हैं। पूरी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े।

 

भारत देश में आप लोग जानते ही हैं की यहां हर साल एक से एक बेहतरीन फोनो की लॉन्चिंग की जाती हैं। हर साल एक नए नए सीरीज और न्यू वर्जन के साथ प्रिय ग्राहकों के डिमांड पर फोनो को पेश किया जाता हैं। ऐसे में एक Realme फोन हैं जो की लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आता हैं। जो की चाइनीज ब्रांड हैं। Realme भी हर साल एक से न्यू सीरीज का फोन भारत में लॉन्च करता हैं। तो ऐसे में फिर एक बार और Realme 11 5G फोन को 2023 के अगस्त महीने में लॉन्च कर दिया गया हैं। यह न्यू सीरीज फोन लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आई हैं इस फोन की रिव्यू भी बहुत अच्छी आई हैं। realme का न्यू स्टाइलिश लुक्स भी लोगो को बहुत आकर्षित किया हैं।

यह फोन का स्पेसिफिकेशन और फीचर्स बहुत ही बेहतरीन दिया गया हैं जो की लोगो को और अच्छी लग रही हैं , साथ ही यह फोन कम दामों के साथ इतने अच्छे फीचर्स दे रहा है की लोग अपने आप को रोक नी पाए इस फोन को खरीदने से। इस फोन में आपको 5000 mAh का बैटरी और 108 मेगापिक्सल का बेहतरीन कैमरा दिया हुआ हैं। इसी वजह से यह फोन और भी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी हैं इसकी सेलिंग भी बहुत अच्छे डिमांड पर हो रही हैं। आइए जानते हैं इसके और भी बेहतरीन फीचर्स के बारे में –

realme 11 5g
realme 11 5g

बुकिंग = रियल में 11 5G फोन के लॉन्च होने के बाद ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई थी जो की आपको इसके ऑफियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। साथ ही यह आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे एप पर भी ऑनलाइन मिल रही थी जिसे आप ऑनलाइन बुक कर के खरीद सकते हैं। फिलहाल यह आपको अभी यह फोन बहुत ही अच्छे ऑफर के साथ मिल रही हैं।

 

Realme 11 5G Display

फोन की अगर डिस्प्ले की बात करे तो डिस्प्ले में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का फुल HD+ का AMOLED डिस्प्ले दिया गया हैं। जिसका रिजॉल्यूशन 1080 X 2400 पिक्सल हैं। साथ ही इसका पिक ब्राइटनेस 550 नाइट्स दिया हुआ हैं। इसमें आपको पंच होल डिजाइन भी दिया है। साथ ही इसमें IPS LCD पैनल स्क्रीन भी दिया गया हैं।

 

INSTAGRAM पे भी आप देख सकते —

 

View this post on Instagram

 

A post shared by realme India (@realmeindia)

Realme 11 5G Battery and Colour

फोन के बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 5000 mAh का बैटरी बैकअप दिया गया हैं जो की 67W का Super VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया हैं। यह फोन एंड्राइड 13 आधारित Realme UI 4.0 का हैं। फोन के सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं। Realme 11 5G फोन में ड्यूल सिम कार्ड का का ऑप्शन दिया हैं। दूसरी ओर इसके रंग की बात करे तो यह आपको दो रंगो में उपलब्ध कराई गई है जो की Midnight Black और Sunrise Gold हैं।

Screenshot_2023-11-27-20-17-05-73_1c337646f29875672b5a61192b9010f9

Realme 11 5G Camera and Storage

फोन के कैमरा में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप का दिया हुआ हैं। जिसमे प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का ISOCELL HM6 सेंसर हैं, वही दूसरी ओर 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया हैं। साथ ही फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया हुआ हैं। दूसरी इसके स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको 6nm का मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर हैं। जिसमे 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं।

Camera
Camera

Realme 11 5G Price and Competition

फोन की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 18,999 हजार रुपए तक हैं जो की आपको अभी फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ऑनलाइन एप पर अच्छी ऑफर के साथ पेश की जा रही हैं। वही रियल में 11 5G फोन का मुकाबला Moto G54, Samsung Galaxy M34 और Oneplus Nord CE 3 lite 5G जैसे फोन के साथ हैं।

 

FAQs

1. Realme 11 5G फोन का लोगो ने कैसा रीव्यू दिया?
इस न्यू सीरीज फोन का रिव्यू बहुत ही ज्यादा अच्छी आई हैं। लोगो को इसके फीचर्स और स्टाइलिश लुक्स भी पसंद आया हैं।

2. फोन के डिस्प्ले और कैमरा में से कम सा फीचर्स लोगो को आकर्षित किया है?
फोन के डिस्प्ले में 6.72 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है और इसके ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हैं जिसमे 108MP ISOCELL HM6 सेंसर के साथ 2MP डेप्थ सेंसर हैं 16MP फ्रंट कैमरा दिया है। और दोनो अपनी जगह सही हैं। लोगो को इसके फीचर्स कुछ ज्यादा आकर्षित किया है।

3. Realme 11 5G किस किस रंगो में पेश किया गया हैं?

दो रंग में पेश किया गया हैं जिसमे Midnight Black और Sunrise Gold हैं। लोगो को इसके दोनो रंग बहुत ज्यादा पसंद आए हैं।

4. क्या अब इसके बाद फिर कोई और सीरीज लॉन्च की होगी?

हां realme 11 5G के बाद कम्पनी फिर से एक न्यू सीरीज को लॉन्च कर सकती हैं। वैसे अब हमे इतजार हैं की अब यह कौन सा सीरीज के साथ पेश करेगा।

 

अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिए।

READ MORE – New Honor 90 5G Phone

Share this Article
Leave a comment