इस फोन का टीजर देखते ही लोग हुए पागल, आखिर कब होगी 64 MP का यह खतरनाक स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए..

admin
5 Min Read
Poco X6

Poco X6 Price in india: poco के सभी दीवानों हम फिर आपके लिए नई बेहतरीन सीरीज सामने लेकर आ गए हैं। जी हां बहुत लीक और अटकलों के बाद, POCO ने अब आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि कर दी है कि वह इस X6 सीरीज़ को इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में दो मॉडल – POCO X6 और POCO X6 Pro शामिल होने वाली है। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े_

हाल ही में Poco कंपनी ने अपने प्रिय ग्राहकों के लिए poco की नई स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च के बारे में बताया है। जो की इसकी घोषणा हाल ही में ऑनलाइन सामने आए फ्लिपकार्ट टीज़र के बाद आई है। जिसमें POCO X6 फोन सीरीज़ की लॉन्च तिथि के बारे में बताया गया है। साथ ही बताया जा रहा हैं की यह Poco X6 Pro फोन चीन में हाल ही में लॉन्च किए गए Redmi K70e के साथ बिलकुल ही मिलती जुलती है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कैमरा के बारे में –

POCO X6 PRO 5G DISPLAY

बताया जा रहा हैं की POCO X6 Pro 5G का डिसप्ले बहुत ही गजब दी गई हैं। इसमें 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया हैं। जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट हैं। जो की फोन को और भी स्मूथ बनाती हैं। साथ ही इसका पिक्सल डेंसिटी 395ppi दी गई हैं। यह bezel less साथ पंच होल डिजाइन डिस्प्ले में दिया है।

POCO X6 PRO 5G CAMERA

वही पोको कंपनी की इस 5G स्मार्टफोन POCO X6 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है। इसमें OIS के साथ 64 MP का मेन सेंसर, 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP मैक्रो सेंसर दिया गया हैं। इसमें एलईडी फ्लैश भी शामिल हैं। साथ ही इसके फ्रंट वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP वाइड एंगल कैमरा दिया गया हैं।


POCO X6 PRO 5G BATTERY

वहीं इस 5G स्मार्टफोन POCO X6 Pro के बैटरी के बारे में बात करे तो इसमें 5500 mAh बड़ा बैटरी लाइफ दिया हैं। जो की 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता हैं। साथ ही यह USB टाइप C पोर्ट के चार्जर के साथ आति हैं। इसके फुल चार्ज हो जाने के बाद आप इसे लगभग 7 से 8 घंटा आराम से चला सकते हैं। यह फोन Black, Grey और Yellow रंग में पेश होगी।

POCO X6 Pro 5G PROCESSOR

Poco कंपनी ने इसमें बहुत जबरजस्त प्रोसेसर का इस्तमाल किया है। POCO X6 Pro 5G फोन के इस सीरीज में आपको MediaTek Dimensity 8300 Ultra Pro प्रोसेसर देखने को मिलेगा। जिससे इस फोन में आप मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। साथ ही यह फोन Android v14 पर आधारित Hyper OS पर काम करता हैं। Poco X6 Pro 5G में 256GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ 12GB रैम मिलेगी।

POCO X6 PRO 5G PRICE IN INDIA

अगर वही POCO X6 की कीमत की बात करे तो ऐसा कोई जानकारी नहीं दी हैं लेकिन बताया जा रहा हैं इसका कीमत लगभग 26,000 हजार रूपए तक होगी। दूसरी ओर POCO X6 PRO 5G की कीमत भी 29,500 हजार रूपए तक होगी।

POCO X6 PRO 5G LAUNCH DATE IN INDIA

कंपनी ने इस न्यू POCO X6 PRO 5G सीरीज के बारे में आखिर कर बता ही दिया हैं। इसकी एक झलक फ्लिपकार्ट द्वारा एक टीजर में भी दिखाया गया था की इसे अब इस साल 11 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए IndiaReportTime.com पर..

यह भी पढे..

Xiaomi 13T Pro यह फोन जल्दी ही सारे फोन को कर देगी गायब बैटरी मे तो तबाही मचा दी है ये फोन, देखे इसका फीचर्स..

बवाल मचा रही ये फोन Moto G34 5G बस इतनी सी कीमत में हो रहा हैं लॉन्च, वो भी इतनी तगड़ी प्रोसेसर के साथ, जानिए..

 

Share this Article
Leave a comment