Oppo K11 ने 8GB और 5000 mAh बैटरी के साथ जल्द धमाल करने आ रही हैं, जानिए कब होगा लॉन्च…

admin
5 Min Read
Oppo K11

Oppo K11 Price in india: सभी ही ओप्पो यूजर के लिए बहुत ही अच्छी खुश खबरी आई हैं। फिर से एक बार ओप्पो कंपनी अपने प्रिय ग्राहकों के लिए एक नई स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। यह नई सीरीज Oppo K11 स्मार्टफोन हैं। जिसमे दमदार बैटरी और बेहतरीन कैमरा देखने को मिलने वाला हैं।

वैसे तो ओप्पो फोन अपने कैमरा, बैटरी लाइफ और डिस्प्ले के लिए बहुत ज्यादा ग्राहकों में फेमस हैं। साथ ही यह अच्छे फैसिलिटी के साथ साथ अच्छी कीमत पर में भी उपलब्ध होती। जिसकी वजह से सभी यूजर इसकी तरफ और भी आकर्षित हो जाते है। जो की इस नई Oppo K11 में मिलने वाला हैं। इस स्मार्टफोन को मार्च के महीने तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता हैं। इससे सारी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े –

Oppo K11 Display Details

इस नई स्मार्टफोन का डिसप्ले बहुत ही अच्छा मिलने वाला हैं। Oppo K11 में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया है। जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट हैं।इसका रिजॉल्यूशन साइज 1080×2412 पिक्सल का हैं। साथ ही इसकी ब्राइटनेस पिक 1100 नाइट्स हैं। वैसे इस स्मार्टफोन के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v5 लगा हुआ है। इस फोन के डिस्प्ले में Bezel less साथ पंच होल डिजाइन दिया गया है।

Oppo K11 Camera Setup

इसकी कैमरा की बात करे तो Oppo K11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमे 50 MP वाइड एंगल कैमरा, 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP मैक्रो कैमरा दिया गया हैं। साथ ही एलईडी फ्लैश लाइट भी शामिल की गई हैं। इसके फ्रंट कैमरा पर वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP वाइड एंगल लेंस दिया है। इससे आप फुल HD @30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग भी करते हैं।

Oppo K11 Battery and Charging

वही इसके बैटरी के बारे में बताए तो इसमें तगड़ी बैटरी मिलने वाली हैं। जिसमे 5000 mAh का दमदार बैटरी लाइफ दिया है। जो की 100W Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट करता हैं। इसमें यूएसबी टाइप C पोर्ट चार्जर का इस्तमाल होता हैं। वैसे इसके फुल चार्ज हो जाने बाद इसे आप आराम से 8 से 9 घंटा तक चला सकते हैं। साथ ही Oppo K11 को Moon shadow Gray और Glacier Blue के दो रंग में उपलब्ध होगी।

Oppo K11 Processor and Storage

इस Oppo K11 स्मार्टफोन android v13 से आधारित ColorOS पर काम करती हैं। इसका प्रोसेसर भी तगड़ा देखने को मिलने वाला हैं। जिसमे Qualcomm Snapdragon 782G प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है। जिससे फोन हिट नहीं होता हैं। साथ ही यह 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं।

Oppo K11 Launch Date in india

अगर इसके लॉन्च की बात करे तो अभी तक कंपनी ने इससे जुड़ी कोई भी जानकारी नही दी हैं। लेकिन एक फेमस स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी वेबसाइट के अनुसार यह Oppo K11 स्मार्टफोन को इस साल 2024 के मार्च महीने तक भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती हैं।

Oppo K11 Price and Competion

इसकी कीमत की बात करे तो अभी तक कीमत की भी सूचना नही मिल पाई हैं। वैसे कहा जा सकता है की इसकी कीमत लगभग 21,799 के आस पास तक हो सकती हैं। साथ ही Oppo K11 स्मार्टफोन का मुकाबला Realme GT Neo 5 SE और OnePlus Nord CE 3 5G से होगा।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए  Indiareporttime.com पर..

यह भी पढे..

Vivo S18 की ये नई सीरीज करने आ रही हैं धमाल, बस इतनी सी कीमत देकर ले जाए अपने घर..

OnePlus जैसे फोन को टक्कर देने आ रही हैं Redmi note 13 pro plus, दमदार बैटरी लाइफ के साथ, जानिए कब होगा लॉन्च..

Samsung भी घुटने टेक देगा इस कड़क Infinix smart 8 के नई सीरीज के सामने, बस 6,999 की कीमत पर खरीद सकते हैं..

 

Share this Article
Leave a comment