New WagonR launch date: मारुति सुजुकी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक हैं। यह एक से एक बेहतरीन कार को अपने प्रिय ग्राहकों के लिए लॉन्च करती हैं। ऐसे में WagnoR मारुति सुजुकी के लिए लंबे समय से चले आ रहे मॉडलों में से एक हैं और साथ ही इसे नए पावरट्रेन, उन्नत सुरक्षा सुविधाओं और मॉडर्न लुक्स के साथ अपडेट वर्जन प्राप्त हुआ है। इस बार, हम वैगन आर का एक परीक्षण मॉडल को देखा है जिससे पता चलता है कि ब्रांड इस हैचबैक को फिर से एक मिड-साइकिल अपडेट देना चाह रही है।
वैसे तो इस new WagonR के कुछ तस्वीर सामने आई हैं जिससे इसकी कुछ जानकारी प्राप्त हुई हैं साथ ही बताया जा रहा हैं की इस New WagnoR को इसी साल 2024 में लॉन्च भी किया जायेगा। सामने आई कुछ जानकारी हम आपको बताने वाले हैं। नीचे दी गई जानकारी को पूरा अंत तक पढ़े –
New WagonR New Design
इस New WagnoR कार में बहुत अपडेट डिजाइन देखने को मिलेगा। आपको बता दें की परीक्षण करते हुए प्रोटोटाइप से इसके रियर बंपर को पूरा ही बदल दिया हैं, एक नए बम्पर डिज़ाइन का पता चलता है जिसमें रिफ्लेक्टर को दोनों तरफ लंबवत रूप से वर्टिकली किया गया है। टेललाइट हाउसिंग मौजूदा मॉडल के समान प्रतीत होती है लेकिन इसमें ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दिया हुआ है। साथ ही इसके ऑटोमेकर अपडेट के हिस्से के रूप में स्मोक्ड टेल लैंप भी ला सकते है।
New WagonR New Riyer Bumper information
इस बार की New WagonR में सबसे ज्यादा बदलाव इसके बंपर देखने को मिलेगा इसकी कुछ जानकारी हमे मिली हैं की इसमें के रियर बम्पर के दोनों छोर पर दो वर्टिकल रिफ्लेक्टर देखने को मिलता हैं। ये करोल बाग की आफ्टरमार्केट एलईडी लाइट स्ट्रिप्स को सजाने के लिए बिल्कुल एक आदर्श स्थान की तरह दिखती हैं। अभी के मॉडल पर क्रोम के विपरीत, इसकी पिछली नंबर प्लेट के ऊपर नई काली पट्टी दी है। साथ ही फ्रंट में भी ऐसे ही कुछ और बदलाव हो सकते हैं, जिससे यह New WagonR को और भी स्पोर्टी लुक्स देगी।
New WagonR Features
वहीं New WagonR के फीचर्स की बात करे तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले, स्टीयरिंग माउंटेन ऑडियो, फिन कंट्रोल और 4 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। साथ ही इसमें ड्यूल टोन एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और EBD के साथ ABS जैसे सुरक्षा फीचर्स भी शामिल होने वाली हैं।
New WagonR Engine
इसकी इंजन की बात करे तो New WagonR में भी पहले के ही तरह इंजनों का सेट आगे मिलने की उम्मीद है। जिसमे 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट शामिल हैं। एक 1.0 लीटर CNG वर्जन भी इसमें ऑफर पर होगी, साथ ही इसका ट्रांसमिशन विकल्प में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ही शामिल होंगे।
New WagonR Launch Date in india
वैसे तो इसकी लॉन्चिंग की कोई भी जानकारी नहीं मिली हैं की इसे कब भारत में उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन यह कुछ देशों में जल्द ही लॉन्च की जायेगी। उम्मीद हैं की इस New WagnoR को जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जायेगा।
New WagonR Price in india
कीमत की बात करे तो New WagonR के कीमत के बारे में भी कोई सूचना बाहर नहीं आई हैं। लेकिन इसे लगभग 5.55 लाख रुपए से लेकर 9 लाख रुपए तक के बीच में ही सकती हैं और यह 4th जेनरेशन कार होने वाली हैं।
अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए IndiaReportTime.com पर..
यह भी पढे..