64MP का कैमरा और 5000mAh के बैटरी के साथ लॉन्च हुई यह New Vivo Y200 5G, वो भी फुल डिस्काउंट में

admin
7 Min Read
New Vivo Y200 5G

New Vivo Y200 5G: आपके लिए स्पेशल ऑफर के साथ टेक कंपनी ने यह निर्णय लिया था और आखिर कार उसने 2023 के 23 अक्टूबर को अपने प्रिय ग्राहकों के लिए सिंगल वेरिएंट में New Vivo Y200 5G को लॉन्च कर दिया हैं। जो की अच्छे बजट के साथ और फेस्टिवल सीजन को ध्यान देते हुए इसे पेश किया है। इसकी पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इसकी सूचना तुरंत पूरा पढ़े।

 

सोशल मीडिया सब इस्तमाल करते हैं तो उन्हें इसकी भी जानकारी मिल गई होगी की जल्द ही भारत में Vivo Y200 5G लॉन्च होने वाली हैं। जी हां में इस फोन की ही बात कर रही कुछ समय पहले से धूम मच रही थी की vivo का न्यू फोन भारत में भी जल्द ही पेश होने वाला है और ये चीज लोगो ने ऑनलाइन देखकर अनुमान लगा लिया था क्योंकि कुछ वक्त पहले ही vivo कंपनी ने Vivo का न्यू वर्जन फोन का टीजर सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर दिया था। जिससे पता चल रहा था की यह जल्द ही लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। ऐसे में टेक कंपनी ने इस न्यू Vivo Y200 5G को भारत देश में लॉन्च कर दिया हैं।

New Vivo Y200 5G
New Vivo Y200 5G

23 अक्टूबर में एक अच्छे ऑफर के साथ कंपनी ने पेश किया है। वैसे तो vivo भी चीन ब्रांड की कंपनी है। जिसे भारत में सिंगल वेरिएंट के साथ Vivo Y200 5G को सभी ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया हैं। इस फोन में आपको 64MP कैमरा दिया हैं जो की बहुत जबरजस्त हैं साथ ही इसमें 5000mAh का बैटरी भी दिया गया हैं। जो की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और स्टोरेज के बारे में –

 

INSTAGRAM पे भी आप देख सकते ——

 

View this post on Instagram

 

A post shared by vivo India (@vivo_india)

New VIVO Y200 5G BOOKING

बुकिंग की बात करे तो इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई हैं जिसे आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं साथ ही यह आपको कुछ ऑनलाइन एप जैसे अमेजन पर जाकर आसानी से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसे कुछ ऑफर के साथ पेश किया गया हैं तो तुरंत जाकर बुक करें।

New VIVO Y200 5G DISPLAY

अगर डिस्प्ले के बारे में बताए तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1080 X 2400 पिक्सल में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया हैं। जो की फुल HD+ रिजॉल्यूशन के साथ ही आता हैं। साथ ही HDR10+ का सपोर्ट दिया है और हां यह 800 नाइट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी। इस फोन में ड्यूल सिम का भी ऑप्शन मौजूद हैं।

New VIVO Y200 5G CAMERA AND STORAGE

कैमरा के बारे में बता दे की यह ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश हुई हैं। जो की 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हैं जो की OIS के साथ ही आता हैं और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है साथ ही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया हुआ हैं। दूसरी ओर इसकी स्टोरेज की बात करे तो इसमें स्नैपड्रेगन 4 जैन 1 का इस्तमाल किया गया हैं। जो की 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है।

New VIVO Y200 5G BATTERY AND COLOUR

बैटरी के बारे में बताए तो यह 4800 mAh की बैटरी दी गई हैं जिसमे 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता हैं। इसमे टाइप सी चार्जर यूज कर सकते हैं। दूसरी ओर इसको दो रंगो में उपलब्ध किया हैं जो Desert Green और Jungle Green हैं। यह फोन एंड्राइड v13 हैं। फोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया हैं।

 

New VIVO Y200 5G PRICE AND COMPETITION

अगर कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 21,999 हजार रूपए तक हैं। जो की आपको ऑनलाइन मिल जायेगी। साथ ही Vivo Y200 5G का मुकाबला Vivo V29 और Motorola Edge 40 Neo फोन से होगा।

FAQs

1. Vivo फोन में कौन सीरीज सबसे अच्छा है?

Vivo के फोन में सबसे अच्छा कुछ टॉप फोन हैं
Vivo v29e 5G , Vivo V29 pro, Vivo V29 5G, Vivo Y200 5G, Vivo V27 pro।

2. Vivo Y200 5G फोन क्या खरीदने लायक हैं?

Vivo Y200 5G फोन बहुत अच्छा है जो की खरीदने लायक हैं। इसमें बहुत से मल्टीपल फिचर्स के साथ इसका UI भी बहुत अच्छा है। इस फोन का सेल्फी और रियर कैमरा दोनो ही बहुत अच्छा है।

3. Vivo Y200 5G में कितने वाट का चार्जिंग दिया हुआ हैं और ही इसके फीचर्स क्या है?

Y200 फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है साथ ही स्नैपड्रेगन 4 gen 1 चिपसेट में लॉन्च किया गया हैं। इसको mid रेंज के साथ पेश किया है। और इसके फीचर्स में Smart aura light के साथ एडजस्ट लो लाइट और बहुत से अच्छा फोटोग्राफी के लिए अच्छा है।

4. Vivo और Oppo फोन में क्या अंतर हैं?

ओप्पो फोन का कुछ मॉडल बेहतरीन बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च की जाती है लेकिन vivo का कुछ मॉडल जो हैं वो बहुत अच्छे कैमरा के फीचर्स के साथ आता हैं। यह दोनो ही फोन ग्राहकों को बहुत पसंद आता हैं लेकिन अधिक ग्राहक अपने जरूरत के मुताबिक ही फोन को खरीदते हैं।

 

अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिए…..

READ MORE – New infinix Zero 30 5G

Share this Article
Leave a comment