New TVS Ronin TD Special Edition: TVS ने इस बार फेस्टिवल सीजन में अपने ग्राहकों को कुछ ऐसा सरप्राइश दिया हैं। इस स्पेशल एडिशन ने सभी बाइक के मामले में फेस्टिवल सीजन में बहुत ही तहलका मचा दी हैं। जिसे हर ग्राहक इस स्पेशल एडिशन को खरीदने के लिए हुए बहुत ही उत्साहित।
TVS कंपनी बहुत ही ज्यादा फेमस कंपनियों में से हैं क्योंकि ये हर साल कुछ अलग ही तरह का बाइक स्कूटी और स्कूटर को पेश करता हैं। जो की बहुत अच्छी और जबरजस्त फीचर्स के साथ लॉन्च होती हैं। ग्राहक TVS के हर बाइक स्कूटर से बहुत ज्यादा खुश होते हैं। तो ऐसे में ही TVS कंपनी ने ग्राहकों में ये खुशी बनाए रखने के लिए इस फेस्टिवल सीजन पर एक न्यू अपडेट वर्जन TVS Ronin TD Special Edition को अपने प्रिय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया हैं।
इस बार यह फेस्टिवल सीजन में लोगो ने खुशी से इस new TD Special Edition को खरीदा। इस न्यू TVS में बहुत से खतरनाक फीचर्स आपको दिखाई देगी जो लोगो को बहुत पसंद आया साथ ही इसके इंजन और डिजाइन भी बहुत बेहतरीन हैं जो अपने ग्राहकों को अपने तरफ आकर्षित कर लिया हैं। TVS Ronin TD Special Edition का यह न्यू बाइक की बुकिंग अभी भी शुरु हैं आइए जानते हैं इसकी खूबियों और इंजन के बारे में –
New TVS RONIN TD SPECIAL EDITION BOOKING
New TVS RONIN TD SPECIAL EDITION BOOKING
बुकिंग की बात करे तो इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी हैं जिसे आप TVS के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं साथ ही नाजीदिकी डीलरशिप पर जाके भी आप आसानी से अपनी बुकिंग करवा सकते हैं। वैसे बहुत से लोगो ने इसे पहले से बुक कर लिया और इसकी बिक्री भी अधिक मात्रा में हो रही हैं। तो अभी ही जाए और इस new TD Special edition को जाकर बुक करे।
TVS RONIN TD SPECIAL EDITION FEATURES
TVS RONIN TD SPECIAL EDITION FEATURES
अगर फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको फुल LED लाइटिंग, दो ABS मोड रेन और रोड, ब्लूटूथ मॉड्यूल के साथ ऑफ सेट एलईडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्लीपर क्लच और ग्लाइड थ्रो टेक्नोलॉजी से लैस होगा। साथ ही में ब्रेकिंग के लिए ड्यूल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट, 2 रीडिंग मोड, एडजस्टेबल लिवर और 17 इंच का ऑयल व्हील जैसे अन्य फीचर्स भी उपलब्ध किया हैं।
New TVS RONIN TD SPECIAL EDITION ENGINE AND MILEAGE
आपको 225.9cc, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कोल्ड इंजन दिया हुआ हैं। जो की 7,750 rpm पर 20.1bhp का पावर और 3,750 rpm पर 19.93Nm का पीक टार्क जनरेट करता हैं। साथ ही इसको 5 गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया हैं। वही दूसरी ओर इसमें आपको 42.95 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता हैं।
New TVS RONIN TD SPECIAL EDITION COLOUR AND BREAKERS
New TVS RONIN TD SPECIAL EDITION COLOUR AND BREAKERS
रंगो की बात करे तो बस अभी इसे एक सिंगल वेरिएंट्स और सिंगल रंग Grey में ही लॉन्च किया गया हैं। दूसरी ओर इसके ब्रेकर्स की बात करे तो इसमें पहले फ्रंट डिस्क में 300मिमी ड्रम और पीछे की तरफ 240मिमी ड्रम रियर व्हील रोटर के साथ पेश किया गया हैं।
New TVS RONIN TD SPECIAL EDITION PRICE AND COMPETITION
कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम की शुरुवात कीमत 1.73 लाख रुपए तक है। जिसे आप बहुत आसानी से खरीद सकते है और यह फेस्टिवल सीजन के दौरान आपको कुछ ऑफर्स के साथ भी मिलेगा, तो तुरंत जाए और इसे खरीदे। वही TVS Ronin TD Special edition का मुकाबला Honda CB300R बाइक से होगा ।
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिए।
VIEW MORE DETAILS – https://www.zigwheels.com/tvs-bikes/ronin/td-special-edition
READ MORE – New tata tiago EV car