Honda Dio को भी पीछे छोड़ दिया इस New TVS NTORQ 125 स्कूटर ने….

admin
5 Min Read
New TVS NTORQ 125

NEW TVS NTORQ 125: TVS कंपनी की स्कूटी हो या स्कूटर या हो बाइक यह सबसे अच्छी और खतरनाक होती हैं जिसे लोगो आकर्षित होते हैं क्योंकि आज कल लोगो को कुछ अलग सा ही चाहिए। ऐसे में TVS लेके आया एक new TVS NTORQ 125 स्कूटर।

 

TVS कंपनी हर साल अपने ग्राहकों के लिए एक न एक सरप्राइज़ स्कूटर बाइक को पेश करते हैं। आज के वक्त में लोग कुछ स्टाइलिश और हट कर देखते हैं जो की बाजारों में मिलना इंपोसिबल होता हैं। और वह अगर बाजारों में आ जाए तो लोग उन्हे लेने से पीछे भी नहीं हटते हैं। तो ऐसे में हो TVS कंपनी ने एक खतरनाक फीचर्स और स्टाइलिश लुक्स के साथ लॉन्च किया हैं TVS NTORQ 125 जो की स्पोर्ट्स लुक्स के साथ आई हैं। जिसे देखकर ग्राहक बहुत ज्यादा आकर्षित हुए हैं क्योंकि उन्हें जो चाहिए वह TVS कंपनी उनके लिए पेश कर दिया हैं।

new tvs ntorq 125
New tvs ntorq 125

स्कूटर में आपको बहुत से फिचर्स और इसके स्पोर्ट्स डिजाइन के बारे में बहुत कुछ देखने को मिलेगा। साथ ही यह एक अलग ही स्टाइलिश लुक्स के साथ आई हैं जिसे हर कोई खरीदना पसंद करेगा। वैसे तो इस नई TVS की बहुत से वेरिएंट्स भी लॉन्च हुआ हैं। आइए जानते हैं इसके स्पोर्ट्स लुक्स और खास वेरिएंट्स के बारे में–

New TVS NTORQ 125 BOOKING

बुकिंग की बात करे तो इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी जिसे आप बुक कर सकते हैं। वही इसका बुकिंग सिस्टम बताए तो आप इसे कंपनी के डीलरशिप पर जाकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं साथ ही इसे अपने नजदीकी शोरूम में भी जाकर बुक कर के आसानी से खरीद सकते हैं।

New TVS NTORQ 125 FEATURES

फीचर्स की बात करे तो इसे कंपनी ने बहुत से सुविधा और उपकरणों के फीचर्स के साथ पेश किया है। साथ ही कंपनी ने इसमें स्कूटर को ब्लूटूथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर को भी जोड़ा जा सकता हैं इसके लिए भी सुविधा उपलब्ध किया हैं। फीचर्स में आपको हैडलैंप पास स्विच, पार्किंग ब्रेक, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, टाइकोमीटर और कॉल जैसे अन्य फीचर्स शामिल किया गया हैं।

New TVS NTORQ 125 ENGINE AND MILEAGE

इंजन की बात करे तो इसमें आपको 124.8cc एयर–कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया हैं जो की 9.1bhp पावर और 10.5Nm का पीक टार्क उत्पन करता हैं। साथ ही यह 45 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता हैं। और यह TVS NTORQ 125 बहुत ही तेज़ रफ्तार वाला स्कूटर में से हैं।

New TVS NTORQ 125 DESIGN AND BREAKERS

डिजाइन की बात करे तो यह बहुत ही खतरनाक और सिटलिश लुक्स के साथ अति हैं इसे देखकर लगेगा की यह कोई लडाकू विमान जैसे हैं क्योंकि बिल्कुल वैसे ही इसके डिजाइन को बनाया गया हैं ताकि लोग और आकर्षित हो और इसे खरीदे। इसकी ब्रेकर्स की बात करे तो आपको इसके फ्रंट में 220 मिमी ड्रम और पीछे की तरफ 130 मिमी ड्रम से ब्रेकिंग पावर मिलता हैं।

 

New TVS NTORQ 125 VARIANTS AND COLOUR

तीन वेरिएंट – Disc, Drum और Race Edition में उपलब्ध किया गया हैं। वही इसकी रंगो की बात करे तो इसको कुल 8 कलर– Matte Yellow, Matte white, Matte Red, Matte silver, Metallic blue, Metallic Grey, Mettalic Red और Matte black के साथ Mettalic black के साथ Matellic Red में उपलब्ध किया गया हैं।

 

New TVS NTORQ 125 PRICE AND COMPETITION

एक्स शोरूम की शुरुवात कीमत 59,152 हजार रूपए से लेकर 1.11 लाख रुपए तक है। जो की इसके वेरिएंट्स के अनुसार अलग अलग फीचर्स के साथ पेश की गई हैं। TVS NTORQ 125 का मुकाबला Honda shine और Yamaha RayZR 125 के साथ होगी।

 

अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिए।

VIEW MORE DETAILS – https://www.zigwheels.com/tvs-bikes/ntorq-125

READ MORE –  New Honda H’ness CB350

Share this Article
Leave a comment