New tata tiago EV car: 58 mins charge मे 250 km mileage और बेहतरीन फीचर्स के साथ धूम मचाने आ गई है।

admin
5 Min Read
New tata tiago EV car

New tata tiago EV car: कार बनाने वाली टाटा मोटर्स कंपनी हर साल एक अलग ही तरह की कारो का निर्माण करती हैं। ऐसे में फिर से वह एक बेहतरीन कार Tata Tiago EV अपने ग्राहकों के लिए लेकर आ चुकी हैं।

new tata tiago EV car
new tata tiago EV car

टाटा मोटर्स अपने कारो के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हैं और ग्राहक लोग भी इनकी कारो को बहुत पसंद करते है क्योंकि इनकी कुछ अलग ही स्टाइल की कार हर साल अपडेट के साथ पेश की जाती हैं। फिर से कंपनी ने एक बार अपनी कार को सबके सामने पेश किया है जो की new tata tiago EV हैं इसको कुछ न्यू अपडेट वर्जन के साथ अपने ग्राहकों के लिए तैयार किया हैं। जो की बहुत खतरनाक लुक्स और बेहतरीन फीचर्स के साथ निकाली गई हैं। यह नई टाटा टीयागो इव ग्राहकों को बहुत पसंद आई हैं। आखिर इसका राज क्या हैं जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में –

New tata tiago EV Car Features

फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको क्रूज कंट्रोल, कोल्ड ग्लवबॉक्स, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, मल्टी ड्राइव मोड, टीपीएमएस, स्मार्टवास्च कंपटीबिलिटी के साथ 45 Z कनेक्ट फीचर्स, ऑटो हैंडलैंप, चार स्पीकर और चार ट्वीटर दिया गया हैं। साथ ही री जेन मोड़ (0, 1, 2 और 3), रेन सेंसिंग वाइपर, पार्किंग सेंसर के साथ एक रियर व्यू कैमरा, EBD के साथ ABS और ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स जैसे फीचर्स शामिल किया गया हैं।

Battery Capacity 19.2 – 24 kWh
Range 250 – 315 km
Power 60.34 – 73.75 bhp
Charging time 58 Min| DC 25 kW(10-80%)
Seating Capacity 5 Seater

New tata tiago EV car interior and Exterior

इंटीरियर की बात करे तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और एयर वेट पर एलिट्रिक ब्लू कलर दिया हैं। इसके इंटीरियर में हर्मन साउंड सिस्टम और एंड्राइड ऑटो और कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इफोटोन्मेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और माउंटेन कंट्रोल्स के साथ फ्लैट बाटम स्टेयरिंग व्हील दिया है। वही दूसरी ओर इसकी एक्सटीरियर की बात करे तो ये भी कुछ कम नि हैं इसमें भी आपको सामने की ओर सिग्नेचर ट्राई एरो पैटर्न के साथ ब्लैक ऑफ ग्रिल से थोड़ा हाईलाइट किया है और इसमें ड्यूल टोन ऑयल व्हील भी दिया गया हैं। यह टाटा tiago 5 सीट वाली हैं, जो की एक परिवार के लिए बहुत ही अच्छा है।

 

New tata tiago EV car ENGINE AND CHARGING

आपको 19.2kWH और 24kWH का दो बैटरी पैक दिया गया हैं जो की 250 किमी और 315 किमी की रेंज देता हैं। वही इसका पहला 60bhp से 110Nm का पावर जनरेट करता हैं और इसका दूसरा 74bhp पर 114Nm का पावर को प्रड्यूस करता हैं। टियागो इव में 3.3kW या 7.2kW होम चार्जर के साथ पेश करता है। जो की डीसी फास्ट चार्जिंग से यह 57 मिनट में ही लगभग 10 से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं।

New tata tiago EV car Variants and colour

आपको चार वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध कराई गई है जो की XE, XT, XZ+ और XT+ Lux हैं। वही अगर इसकी रंगो की बात करे तो यह भी आपको पांच रंगो में पेश की गई है – Signature teal blue, Daytona grey, Midnight plum, Tropical Mist और Pristine white हैं।

 


New tata tiago EV car Price and Variants price

कीमत की बात करे तो इसकी ex शोरूम की शुरुवात कीमत 8.69 लाख रुपए से लेकर 12.04 लाख रुपए तक है। जो की आपको इसके वेरिएंट्स के अनुसार उसके अलग अलग फीचर्स के साथ पेश की गई हैं। जिसमे Tiago EV XE की कीमत 8.69लाख रुपए हैं, Tiago EV XT की कीमत 9.29 लाख रुपए हैं, Tiago EV XZ PLUS की कीमत 11.4 लाख रुपए हैं और Tiago EV XZ PLUS Lux की कीमत 12.4 लाख रुपए हैं।

New tata tiago EV car Competition

कार का मुकाबला Citiroen eC3 और MG Comet EV के साथ की गई हैं।

 

 

अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिए।

VIEW  MORE  DETAILS  – https://www.cardekho.com/tata/tiago-ev

VIEW MORE CARS – Tata harrier facelift

Share this Article
Leave a comment