New Honda H’ness CB350: होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने बहुत से मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च किया हैं। ऐसे में ही एक और honda H’ness CB350 को भी पेश किया गया हैं।
होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने फिर से एक नई honda H’ness CB350 को भारत में लॉन्च किया है। Honda H’ness CB350 की इस नई बाइक को देखकर लोग बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड है की इस बार इसमें क्या ही अलग फीचर्स नजर आने वाला हैं। बताया जा रहा हैं की साथ ही कंपनी ने इस बाइक के लिए कस्टमिजेशन पैकेज को भी लॉन्च किया था। यह बाइक बहुत ही दमदार और पावर फुल फीचर्स के साथ पेश की गई हैं, जो लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आई हैं। साथ ही इसकी बेहतरीन लुक्स और डिजाइन ने तो अलग ही धूम मचा कर रख दी हैं भारतीय बाजारों में। जानते हैं इस बाइक की अद्भुत फीचर्स–
New Honda H’ness CB350 booking
बुकिंग की बात करे तो इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी हैं जिसे आप आसानी से नजदीकी बिंगविंग (bingwing) डीलर के शोरूम से ऑर्डर दे सकते हैं, जो आपको आसानी से मिल जायेगी। वैसे कंपनी ने कहा हैं की जल्द ही वह पूरे भारत में इसकी डिलीवरी को स्टार्ट कर देंगे जिसे ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी। साथ ही इसकी बुकिंग लोगो ने शुरू कर दी हैं और लोगो को यह बहुत पसंद आ रही हैं।
New Honda H’ness CB350 Design
इसकी डिजाइन की बात करे तो इसे एक बेहतरीन और अलग लुक्स और डिजाइन के साथ अपडेट करके पेश किया हैं। इसमें आपको स्प्लिट सीटें और मैटेलिक फोर्क कवर दिखेंगे। साथ ही honda H’ness CB350 में मेटल फेंडर अब और लंबे हो चुके हैं। इस मोटरसाइकिल की बात करे तो इसमें कुछ फीचर्स आपको बहुत अलग दिखाई देंगे साथ ही बाकी पुराने मॉडल के फीचर्स ही होंगे।
New Honda H’ness CB350 features
फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें हैजार्ड लैंप्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फुल एचडी लाइटिंग, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम और स्लीपर क्लच जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ इंस्ट्रूमेंशन सेटअप में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी डिजिटल कंसोल भी मौजूद हैं। साथ ही ड्यूल चैनल एबीएस, आगे और पीछे ब्रेक, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल, अमरजेसी स्टॉप सिग्नल और होंडा का सिलेक्टेबल फीचर्स शामिल हैं।
New Honda H’ness CB350 Engine and Mileage
इंजन की बात करे तो इसमें 348.36 सीसी का एयर कोल्ड 4 स्ट्रोक। OHC सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया हैं जो की 21.07 bhp पर 5500rpm और 30Nm पर 3000rpm टार्क का अधिकतम पावर को जनरेट करता हैं। साथ ही इसे PGM–FI तकनीकी से बनाया गया हैं। इसके इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स यूनिट भी हैं। साथ ही इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 15 लीटर हैं जो की 45.8 का माइलेज देती हैं।
New Honda H’ness CB350 colours and Variants
New Honda H’ness CB350 colours and Variants
बाइक के रंग की बात करे तो इसको कुल 9 रंगो में उपलब्ध किया हैं– Precious Red Metallic, Pearl night star black, Precious Red Metallic (Dlx Pro), Pearl night star black (Dlx Pro), Athletic blue metallic, Mat massive grey metallic(chrome), Pearl night star black(chrome), Matte marshal green metallic(chrome) और Pearl siren blue हैं। साथ ही honda H’ness CB350 को तीन वेरिएंट – DLX, DLX pro और DLX pro chrome में उपलब्ध किया गया हैं।
New Honda H’ness CB350 Price in India
New Honda H’ness CB350 Price in India
एक्स शोरूम की शुरूवाती कीमत भारत में 2.10 लाख रुपए से लेकर 2.16 लाख रुपए तक के बीच की हैं, जो की आपको वेरिएंट्स के अलग अलग फीचर्स के साथ पेश किया गया हैं। जिसमे से DLX वेरिएंट्स की कीमत 2,12,856 लाख रुपए हैं और दूसरी ओर chrome वेरिएंट्स की कीमत 2,14,856 लाख रुपए हैं।
New Honda H’ness CB350 competition
मुकाबला की बात करे तो यह classic 350, Jawa classic और Yezdi Roadster जैसे बाइक से हैं।
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिए….
VIEW MORE DETAILS – honda h’ness cb350
READ MORE –Honda Activa 7G