Neet PG Registration 2024: NEET pg रेजिस्ट्रैशन फार्म कैसे भरे जाने पूरा जानकारी..

admin
7 Min Read
Neet PG Registration 2024

Neet PG Registration 2024: आप सभी को बता दे की Neet PG आवेदन पत्र 2024 को nbe.edu.in पर ऑनलाइन जारी किया जायेगा। आज के समय में Neet करना बिल्कुल लोग हलवा समझते हैं। साथ ही इस परीक्षा को देने के लिए बहुत से बच्चे अपने आप को कई महीनों से तैयार करते हैं। वैसे यह आवेदन पत्र तक पहुंचने और जमा करने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही NBE ऑफिशियल सूचना ब्राउचर के साथ ही आवेदन तिथि को जारी करेगी।

कहा जा रहा हैं की Neet PG आवेदन पत्र 2024 को माई के पहले ही हफ्ते में जारी कर दिया जायेगा। अभी के नोटिस के मुताबिक Neet PG 2024 की परीक्षा 7 जुलाई से आयोजित किया जायेगा। इसी के साथ आपको इसकी आवेदन पत्र को इस साल 2024 में भरना होगा। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन पत्र करने के लिए आपको कुछ इन्फॉर्मेशन नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर जैसे अन्य चीज को भरना होगा। साथ ही साथ NBE ने कंप्यूटर आधारित मोड में Neet PG 2024 की परीक्षा को 7 जुलाई तक पोस्टपोन्ड कर दी हैं। इसकी और भी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े –

अब अपने सक्सेसफुल आवेदन पत्र के बाद आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलता हैं। जो की आपको अपने आवेदन पत्र जमा करने के लिए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा और नॉन रिफंडेबल आवेदन पत्र के शुल्क को जमा करना होगा। यदि आप से कोई गलती हो जाती हैं तो उसको सही करने के लिए सुधार विंडो भी खोल देते हैं। जिसके बाद परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले कैंडिडेट के लिए Neet PG एडमिट कार्ड जारी करवाएगी। अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

आपको बता दे की 31 जनवरी , 2024 को NEET PG 2024 की आवेदन शुल्क को 750 रुपए कम किया गया है। साथ ही 18 जनवरी , 2024 को NEET PG 2024 के आवेदन पत्र मई महीने तक जारी किया जायेगा। इसकी दी गई पूरी जानकारी को पढ़े।

NEET PG Registration form 2024 को कैसे भरे?

इस NEET PG आवेदन पत्र को भरने के लिए स्टेप बाई स्टेप सारी गाइडेंस दिए गए हैं।

Step 1: रजिस्ट्रेशन

* NEET PG के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर “NEET PG” पर अप्लाई करने के लिए क्लिक कर दे।
* उसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
* उसके बाद फिर आवेदन पत्र में पूछे गए कुछ इन्फॉर्मेशन को भरे।
★कैंडिटेट का नाम
★जन्म तिथि
★लिंग (लड़की या लड़का)
★नेशनलिटी (इंडियन या अन्य)
★अपना मोबाइल नंबर
★अपना ईमेल अड्रेस
★अंत में कैप्चा

* उसके बाद उसको सबमिट कर दे।

जिसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड को आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजा जायेगा।

Step 2: आवेदन पत्र को भरना

* आवेदन लॉगिन को सिलेक्ट करें।
* उसके बाद एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा भेजा गया आईडी और पासवर्ड को डालकर लॉगिन करें।
* उसके बाद आवेदन पत्र पर जाकर क्लिक करें।
* इसके दिए गए सारे इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़े।
* पूछे गए कुछ डिटेल्स को भरे
★पर्सनल डिटेल्स
★क्वालिफिकेशन डिटेल्स
★टेस्ट सेंटर डिटेल्स
* पासपोर्ट साइज की फोटो को जाकर (मैक्सिमम साइज 80 Kb, in JPG/JPEG फॉर्मेट में) अपलोड करें।
* हस्ताक्षर की स्कैन की हुई को मैक्सिमम साइज 80 Kb, in JPG/JPEG फॉर्मेट में) अपलोड करें।
* अपने अंगूठे के निशान की स्कैन की हुई फोटो को (मैक्सिमम साइज 80 Kb, in JPG/JPEG फॉर्मेट में) अपलोड करें।

Step 3: रजिस्ट्रेशन शुल्क कैसे जमा करे।

* अपने शुल्क जमा करने का तरीका चुने (नेट बैंकिंग और कार्ड पेमेंट)

NEET PG 2024 के एप्लीकेशन शुल्क

अगर हम इसके शुल्क की बात करे तो हाल ही में NEET PG 2024 की जो शुल्क थी वो 750 रुपए को कम कर दी गई हैं। जो की अब General और OBC के लिए 3,500 हजार रूपए हैं और SCT, ST, PWD, Physically Handicapped के लिए 2,500 हजार रुपए है।

साथ ही 24 मई से लेकर 24 जून तक NEET PG का रजिस्ट्रेशन होगा। उसके बाद 24 जून को NEET PG का एडमिट कार्ड अपलोड होगा। और फिर 7 जुलाई 2024 को इसकी परीक्षा होगी। यह सारी ही जानकारी आपको nbe.edu.in के ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जायेगी।

NEET PG 2024 का आवेदन पत्र के सुधार विंडो

आप सभी जानते हैं की कभी कभी अपने फार्म को भरते हुए कुछ छोटी मोटी गलतियां हो जाती हैं। ऐसे में सारे कैंडिडेट परेशान हो जाते हैं। तो इसकी सुविधा के लिए NEET PG 2024 में अगर आप अपने आवेदन पत्र को भरते समय कोई एरर आ जाती हैं तो NBE उन्हे सुधार विंडो के दौरान आवेदन पत्र को एडिट करके सुधार करने का मौका देगी। जिसके लिए कैंडिडेट को अपने आवेदन पत्र में कुछ सही करने की अनुमति देने के लिए NEET PG 2024 में सुधार विंडो को कुछ समय तक के लिए खोलेगी। जिसमे यह कुछ इंफॉर्मेशन को आपको ध्यान पूर्वक भरना होगा।

* जन्म की तिथि
* लिंग
* कैटेगरी ऑफ कैंडिडेट
* फिजिकली डिसएबिलिटी स्टेटस
* फोटो
* सिग्नेचर
* EWS स्टेटस

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए…Indiareporttime.com पर.. 

यह भी पढे..  

CBSE Board dating and Relationships chapter: अब कक्षा 9 के बच्चे पढ़ेंगे प्यार और डेटिंग के बारे में, CBSE ने पोस्ट की तस्वीर..

 

 

Share this Article
Leave a comment