Maruti Suzuki brezza 2023 ने पीछे छोड़ दिया Tata Nexon को, लोगों ने इसका नाम mini Land Rover रख दिया

admin
5 Min Read
Maruti Suzuki brezza 2023

Maruti Suzuki brezza 2023: भारत देश की कार बनने वाली सबसे कंपनी मारुति सुजुकी की कार ब्रेजा को इसी साल 2023 में लॉन्च किया था। यह कार स्पोर्टी लुक में हैं। जो की ग्राहक को अपने तरफ खींचता हैं।
इसकी कीमत 8.29 लाख से शुरू हैं।

आप सभी जानते भारत की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी सबसे आगे रहीं और हर बार कुछ न कुछ अद्भुत कारो का इन्वेंशन करके लोगो को मोहित करती हैं। ऐसे ही मारुति सुजुकी ब्रेज़ा लॉन्च हुई हैं। जिसे ग्राहकों ने बहुत पसंद किया और इसकी बिक्री भी बहुत ही ज्यादा हुई हैं। मारुति सुजुकी ने टाटा नेक्सॉन को भी अपने नए स्पोर्टी लुक और फीचर्स के सामने टिकने नहीं दिया। मारुति सुजुकी की इस एसयूवी ने लोगो को दीवाना कर दिया हैं। आपके इस देश के सबसे बड़े कार के बारे में बताते हैं।

Maruti Suzuki brezza 2023
Maruti Suzuki brezza 2023

Maruti Suzuki brezza 2023 की बुकिंग

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को आप ऑनलाइन इसके साइड पर जाकर बुक कर के ले सकते हैं या तो आपके नजदीक शोरूम में भी जाके इस बुक कर खरीद सकते हैं। वैसे बहुत से लोगो ने इसके लॉन्च होने से पहले ही बुक किया इसके लॉन्च होने बाद भी बहुत से लोगो ने खरीद ली लगभग 16,550 से ज्यादा लोगो ने इस स्पोर्टी लुक वाली कार की खरीदारी की हैं।

 

Mileage  17.38 to 25.51 kmpl
Engine 1462 cc
Fuel Type Petrol & CNG
Seating Capacity 5 Seater
Cylinders 4
Maruti Brezza price Price ranges between Rs. 8.29 Lakh – Rs. 14.14 Lakh depending on the variant selected
Maruti Suzuki brezza 2023
Maruti Suzuki brezza 2023

Maruti Suzuki brezza 2023 के फीचर्स और सुरक्षा

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा के फीचर्स की बात की जाए तो इसके फीचर्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी साथ ही ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए पैंडेल शिफ्टर्स और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स आपको उपलब्ध होंगे। इसमें सुरक्षा के लिए एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा और पार्किंग सेंसर जैसे सुविधा उपलब्ध है।

Maruti Suzuki brezza 2023
Maruti Suzuki brezza 2023

Maruti Suzuki brezza 2023 इंजन और माइलेज

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा के इंजन में 1.5 लीटर नेचुरली एस्डिरेटेड बाई फ्यूल इंजन दिया है। यह सीएनजी मोड में 121.5 Nm टार्क के साथ 86.7 bhp और पेट्रोल मोड़ में यह 136 Nm टार्क के साथ 99.2 bhp जनरेट करता है। इंजन बस 5 स्पीड मैनुअल के गियरबॉक्स के साथ ही आता हैं। उसके साथ 19.8 से 25.51 किमी प्रति किलोग्राम माइलेज देगी।

 

Maruti Suzuki brezza 2023 की डायमेंशन और वेरिएंट

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की जो डायमेंशन हैं तो इसकी लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 1685 mm और व्हीलबेस 2500 mm हैं। यह चार वैरिएंट में उपलब्ध की गई हैं– LXi, VXi, ZXi और ZXi को ड्यूल टोन से पेश की हैं। इसमें बैठने की क्षमता 5 लोगो की हैं। यह एक परिवार के लिए सुखदायक हैं।

Maruti Suzuki brezza 2023 की कीमत और टक्कर

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की शुरूवाती कीमत 8.29 लाख से 14.14 लाख तक की बीच है। इसकी कीमत वैरिएंट के हिसाब से भी मौजूद हैं। साथ ही इस कार की टक्कर टाटा नेक्सन से हैं जिसे ब्रेज़ा ने पीछे छोड़ दिया हैं। ब्रेज़ा एक स्पोर्टी लुक में हैं जो की लोग ऐसे कार को पसंद करते हैं।

 

अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिए….बहुत बहुत धन्यवाद!

 

READ MORE – Renault Kwid 2023 की कीमत Alto से भी हुई सस्ती, जल्दी से करे बुकिंग…

Hyundai i20 N Line कम दाम अधिक Features, जानिए इसकी कीमत….

Maruti Suzuki Jimny मचा रही है तगड़ी धूम, Mahindra thar को भी छोड़ दी पीछे….

 

Share this Article
1 Comment