कहर मचाने आ रही हैं Maruti Dzire वो भी जबरजस्त फीचर्स और स्टाइलिश लुक्स के साथ..

admin
4 Min Read
Maruti Dzire

Maruti Dzire : इस बार की नई चौथी पीढ़ी की मारुति सुजुकी को 2024 की शुरुआत में भारत में लॉन्च की जायेगी। अभी हाल ही में टोक्यो मोटर शो पर इस नई डिजायर को प्रदर्शित किया गया था और आगामी हैचबैक को भारत में परीक्षण के दौरान भी देखा गया था। इसमें बड़ी संख्या में एक्सटीरियर और इंटीरियर में अपडेट होंगे साथ ही इसके इंजन में भी आपको बदलाव देखने को मिलेगा।

आपको बता दें की यह चौथी पीढ़ी की यह डिजिटल Maruti Dzire ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर कुछ तस्वीर को साझा किया जिससे पता चलता हैं की एक बहुत ही बेहतरीन होने वाली हैं। साथ ही यह कुछ ग्लोबल मार्केट मे लॉन्च हो चुकी हैं। इसकी पूरी जानकारी के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े –

आइए जानते हैं Maruti Dzire के Interior के बारे में –

वहीं Maruti Dzire के इंटीरियर डिजाइन में आपको नई डिजायर डुअल-टोन थीम के साथ नए डैशबोर्ड लेआउट के साथ दिखाई देगी। और भी नई मारुति कारों की तरह, हमको इसमें एक फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम और अपडेटेड HVAC कंट्रोल भी देख सकते हैं। हम पुराने मॉडल के गोलाकार डिज़ाइन की जगह नए सर्कुलर एसी वेंट भी देखने को मिलेगा।

जानिए इसके Maruti Dzire के Features के बारे मे–

अगर हम इसके फीचर्स की बात करे तो 16-इंच के अलॉय व्हील, सी-आकार के एलईडी टेल लैंप, एक अपडेटेड टेलगेट और एक नया रियर बम्पर शामिल होंगे। Maruti Dzire में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ नया 9-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ADAS, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सेंट्रल एसी वेंट जैसे अन्य फीचर्स मिलेगा।

जानते हैं मारुति डिजायर की Specification के बारे में–

आपको बता दें की इस नई Maruti Dzire को भारतीय बाजार में नए 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक Maruti Dzire के पावर के आंकड़े वही रहेंगे, लेकिन इसके टॉर्क को बढ़ाया जा सकता है। साथ ही यह इंजन नई स्विफ्ट में अच्छी माइलेज देगी। जो की 35 किमी प्रति लीटर से भी ज्यादा का दावा किया गया माइलेज हो सकती है, साथ ही मारुति भारत में CNG के विकल्प भी देती है। वैसे हम डिजायर पर भी इसी तरह के स्पेसिफिकेशन की उम्मीद कर सकते हैं।

जानिए मारुति डिजायर के Launch Date के बारे में –

हम Maruti Dzire के लॉन्च की बात करे तो इसकी कोई भी ऐसी जानकारी कंपनी ने नही दिया है। लेकिन बताया जा रहा है की इसे इसी साल में बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा।

जानिए मारुति डिजायर के भारतीय बाजार की Price–

वैसे कीमत की बात करे तो Maruti Dzire के कीमत की कोई जानकारी अभी तक बाहर नहीं आई हैं। लेकिन इसे भारत में लगभग 7.64 लाख रुपए से लेकर 10.93 लाख रुपए तक के बीच होगी।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए IndiaReportTime.com पर..

यह भी पढे..

Maruti suzuki Hustler जल्द आ रही हैं Tata Punch जैसे कार की छुट्टी करने, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स..

Maruti suzuki Jimny ने तोड़ा थार का दिल अपने जबरजस्त लुक्स से जीता लोगो का दिल, अब घर ले जा सकते हैं 28,000 कीमत पर..

Mahindra XUV300 facelift करेगा सबका हवा टाइट, जल्द ही लॉन्च होगी अपनी बेहतरीन लुक्स के साथ जानिए..

 

Share this Article
Leave a comment