Maruti Celerio आ गई कम कीमत के साथ और दे रही Alto से भी जादे Mileage

admin
4 Min Read
Maruti Celerio

Maruti Celerio: maruti suzuki अपने नए नए अवतार के कारो को लेकर बहुत ज्यादा चर्चित में रहती हैं। तो ऐसे ही फिर यह बेहतरीन celerio भी धूम मचाने आ गई।

 

Maruti Celerio
Maruti Celerio

सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आए दिन कोई न कोई नई अवतार के साथ अपने कारो को पेश करती रहती हैं। ऐसे में मारुति सुजुकी ने हॅचबैक कार सेलेरियो को नए अवतार के साथ लॉन्च कर चुकी हैं। जो की 2021 के नवंबर में हुई थी। जिसमे आपको बहुत ही अलग तरीके के फीचर्स और जबरजस्त माइलेज भी दिया गया हैं। साथ ही इस फेस्टिव सीजन के दौरान मारुति ने आपके लिए एक ऑफर ला दिया हैं जो की celerio कार अब बहुत ही अच्छे डिस्काउंट के साथ कम दामों में उपलब्ध कराई गई है जिसे आप आसानी से खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं इसकी फीचर्स –

Engine Size

998 cc

Mileage

24.97 – 34.43 km/l
No. of cylinder 3

Fuel Type

Petrol, CNG

Transmission

Manual, Automatic (AMT)

Maruti Celerio Features

फीचर्स की बात करे तो इसमें हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट–स्टॉप, बड़ी इफोटोनमेट स्क्रीन, रेडिएंट फ्रंट ग्रिल, शार्प हैडलाइट यूनिट, ब्लैक आउट बी पिलर्स, 15 इंच की ब्लैक ऑयल व्हील, नया एएमटी लिवर, सामने की ओर पावर विंडोज, इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, फ्री स्टैंडिंग स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इफोंटन्मेंट सिस्टम, सामने और पीछे नई बंपर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले की कनेक्टिविटी और स्टेयरिंग माउंटेंड कंट्रोल जैसे अन्य फीचर्स भी शामिल किया गया हैं।


Maruti Celerio Safety Features

सुरक्षा की बात करे तो इसमें सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हिल स्टार्ट असिस्ट और स्पीड अलर्ट जैसे अन्य सुरक्षा सुविधाएं फीचर्स शामिल हैं।

 

Maruti Celerio Engine and Mileage

1.0 लीटर के साथ K10C पेट्रोल इंजन मिलता है। जो की 66bhp पावर और 89Nm टार्क को जनरेट करता हैं। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट के साथ कनेक्ट किया गया हैं। साथ ही इसे CNG विकल्प में भी मौजूद किया है जो की 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। साथ ही यह 56bhp पावर और 82Nm टार्क को जनरेट करता हैं। इसकी माइलेज की बात करे तो यह पेट्रोल द्वारा 26.68 किमी प्रति और CNG के द्वारा 35.6 किमी प्रति तक की माइलेज देती हैं।

Maruti Celerio Variants and colour

हैचबैक को कुल चार वेरिएंट्स– VXi, VXi, ZXi और ZXi + के साथ उपलब्ध किया गया हैं। दूसरी ओर इसके रंग की बात करे तो इसे भी 6 रंगो में–coffeine brown, fire red, silky silver, speedy blue, glistening grey और white के साथ उपलब्ध किया हैं।

 

Maruti Celerio Price and Competion

कीमत की बात करे तो इसकी शुरूवाती कीमत 5.37 लाख रुपए से लेकर 7.14 लाख रुपए तक के बीच की हैं। जो की इसके वेरिएंट्स के अनुसार अलग अलग फीचर्स और जबरजस्त माइलेज के साथ पेश करता हैं। साथ ही इस फेस्टिव सीजन के दौरान आप यह सारे वेरिएंट के कारो को आसानी से डिकाउंट के साथ कम कीमत पर खरीद सकते हैं यही समय हैं नई कार खरीदने का। साथ ही इस कार की टक्कर Tata Tiago और Citroen C3 जैसे करो के साथ हैं।

अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिए…….

GET MORE INFORMATION ABOUT THIS CAR –  https://www.cartrade.com/maruti-suzuki-cars/celerio/

READ MORE-  Tata harrier facelift की कीमत आई सामने, वर्तमान मॉडल से कितनी हैं अलग…

Share this Article
1 Comment