IQOO Neo 9 Pro Launch Date in india: जिसे भी गेमिंग का बहुत ज्यादा शौक है यह फोन उनके के लिए बेहतरीन होने वाली हैं। क्योंकि जल्द ही कंपनी इस नई सीरीज IQOO Neo 9 फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली हैं। इसकी सूचना कंपनी ने बताई है की इसे फरवरी महीना में लॉन्च किया जायेगा। इस नई सीरीज में बहुत अच्छी स्पेस दी गई हैं साथ ही गेमर्स में बहुत फेमस होने वाली हैं। इस नई IQOO Neo 9 स्मार्टफोन में 5,160 mAh बैटरी और 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया हैं। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े –
IQOO NEO 9 Pro DISPLAY DETAILS
हम इस नई IQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.78 इंच का LPTO AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगा। जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट हैं। जो फोन को और भी ज्यादा स्मूथ बनाती हैं। साथ ही इसका रिजॉल्यूशन साइज 1260×2400 पिक्सल का हैं। जिसका ब्राइटनेस पिक 1400 नाइट्स दिया हैं। इसमें आपको HDR10+ का भी सपोर्ट दिया गया हैं। जिसकी वजह से इसकी ग्राफिक्स और भी अच्छी दिखेगी। इस फोन के डिस्प्ले पर पंच होल डिजाइन भी देखने मिलेगा।
IQOO NEO 9 Pro CAMERA SETUP
इसकी कैमरा की बात करे तो IQOO Neo 9 में OIS के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं। जिसमे 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया हुआ हैं। जिसके साथ आप 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। वही इसके फ्रंट कैमरा पर वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP सेल्फी कैमरा दिया गया हैं।
IQOO NEO 9 Pro BATTERY
इस स्मार्टफोन में बैटरी लाइफ भी गेमिंग के लिए गजब दिया गया हैं। IQOO Neo 9 Pro फोन में 5,160 mAh का दमदार बैटरी लाइफ दिया हैं। जो की 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता हैं। साथ ही इसमें USB टाइप C मॉडल चार्जर इस्तमाल होता हैं। इसके फुल चार्ज हो जाने बाद आप इसे लगभग 6 से 7 घंटा आराम से चला सकते हैं। साथ ही अच्छे से 4 से 5 घंटा गेम भी खेल सकते हैं।
IQOO NEO 9 Pro PROSECOR AND STORAGE
इस फोन में बेहतरीन के प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 चिपसेट ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया हैं। IQOO Neo 9 Pro फोन एंड्रॉयड v14 आधारित Funtouch 14 पर काम करती हैं। इसकी स्टोरेज के की बात करे तो यह 12GB रैम साथ 256GB और 16GB रैम साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज भी मौजूद हैं।
IQOO NEO 9 Pro PRICE IN INDIA
वही इसकी कीमत के बारे में बताए तो कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई भी ऐसी जानकारी नहीं दी है। लेकिन बताया जा रहा हैं की IQOO Neo 9 Pro की कीमत लगभग 26,999 हजार रूपए तक हो सकती हैं।
IQOO NEO 9 Pro LAUNCH DATE AND COMPETITION
वैसे कंपनी ने अभी तक IQOO Neo 9 Pro की लॉन्चिंग की भी कोई सूचना नही दी हैं। कुछ हिंट से पता चलता हैं की इसे इस साल 2024 में ही अगले महीने तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा। साथ ही IQOO Neo 9 Pro का मुकाबला Xiaomi Redmi note 13 pro plus 5G और IQOO 12 5G फोन से होने वाला हैं।
अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए IndiaReportTime.com पर…
यह भी पढे..