India First Ai Car in Shark Tank: भारतीय बाजार में सबसे पहली Ai कार की टेस्ट शार्क टैंक के जज ने किया हैं…

admin
5 Min Read
India First Ai Car in Shark Tank

India First Ai Car in Shark Tank: सोनी टीवी पर बहुत ही लोकप्रिय शो शार्क टैंक का नया सीजन 3 आ चुका हैं। जिसमे आपको 12 जज नजर आने वाले हैं। इसके दोनो ही सीजन को लोगो ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया और अपना प्यार दिया हैं। हाल ही में आए नई सीजन 3 का एक वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा हैं। जिसमे भारतीय बाजार में सबसे पहला AI कार जो लॉन्च होने वाली हैं। उसको इन जज ने मिलकर खारिज कर दिया है। वही India First Ai Car in Shark Tank की पूरी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े –

अभी के हाल ही सीजन 3 में शार्क टैंक इंडिया के स्टार्टअप AI कार्स के हर्षल महादेव नक्शने ने जो की खुद को भारत का सबसे पहले आर्टिफिशियल रूप से बुद्धिमान हाइड्रोजन-आधारित वाहन विनिर्माण स्टार्ट-अप के रूप में पेश करते है। इन्होंने इस शो में अपनी बात को रखी हैं। यह 27 वर्ष के महाराष्ट्र के छोटे से शहर में यवतमाल के रहने वाले है। साथ ही हर्षल महादेव नक्शने ने खुलासा किया हैं कि उन्होंने और उनकी टीम ने अपने घर के एक छोटे से पिछ की ओर के गैरेज में 18 महीने तक में एक कार बनाई थी और उन्होंने 4% इक्विटी के लिए उसका 2 करोड़ रुपये मांगे हैं।

Ai कार को टेस्ट करके जज का क्या हाल था?

आपको बता दे की शार्क टैंक इंडिया नई सीजन 3 के एपिसोड के समय अनुपम मित्तल, नमिता थापर और विनीता सिंह के सहित जजों ने AI कार को मुंबई की फिल्म सिटी के सड़कों पर घुमाया था। इस प्रतियोगी ने कार की स्वायत्त कैपिबिलिटी का प्रदर्शन करते हुए स्वयं पहिया संभाला और क्योंकि यह कार चतुराई से तीखे मोड़ों को पार भी करती थी और बाधाओं को संभालती हैं। लेकिन एक अस्थाई झटका तब लगा था जब वह वाहन को खड़ी चढ़ाई से गुज़रना पड़ा था। मेहनती की ईमानदारी को पहचानने के बावजूद भी शार्क्स का यह मानना था कि यह एंटरप्राइज वर्तमान के भारतीय ऑटोमोटिव के परिदृश्य के लिए बहुत महत्वाकांक्षी था।

India First Ai Car in Shark Tank
India First Ai Car in Shark Tank

इस Ai कार को लेकर जज ने क्या जवाब दिया?

सभी शार्क ने इस Ai कार का टेस्ट करने के बाद जवाब दिया की अपने स्वयं के एंटरप्राइज को आगे बढ़ाने की जगह उन्होंने उन्हें एक स्थापित ऑटोमोटिव कंपनी में रोजगार खोजने का सुझाव दिया हैं। साथ ही इस सलाह के पीछे एक तर्क स्पष्ट थी की, इस प्रयास के लिए लगभग “अरबों डॉलर” की आवश्यकता हो सकती थी, जो उनके द्वारा मांगे गए 2 करोड़ रुपये से बहुत ही ज्यादा अधिक था।

वही ज़ोमैटो के दीपिंदर गोयल ने भी बोला की अपने अहंकार को दूर रखे और इसे बीच में बिलकुल भी न आने दे। इसके बाद आगे आने वाली व्यावहारिक बाधाओं को समझने के लिए उसके महत्व पर जोर दिया।

वही दूसरी ओर अनुपम मित्तल ने हर्षल महादेव नक्शने की महत्वाकांक्षा की भी सराहना की है। साथ ही यह भी कहा की यह बहुत ही अच्छी बात है की इतनी छोटे–छोटे से गांव में लोगो की इतनी बड़ी बड़ी सोच रखते हैं। लेकिन उनके गलत रास्ते पर होने को लेकर वह अपनी चिंता को भी व्यक्त किया है।

वैसे आपको बता दे की यह पहली बार नहीं हैं की हर्षल महादेव नक्शने ने अपनी Ai कार को लेकर इतनी सुर्खियों और तारीफ को नहीं बटोरा हैं। उन्होंने पहले भी अपनी Ai कार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने भी देखा और इसका तारीफ किया। उस वक्त इसे हाइड्रोजन से चलने वाली कार के रूप में प्रस्तुत किया गया था।

India First Ai Car in Shark Tank Video

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Indiareporttime.com पर.. 

यह भी पढे.. 

Shark Tank Judges Net Worth 2024: सबसे फेमस शो शार्क टैंक में इतने बेहतरीन हस्तियां बने जज, जानिए…

Ritesh Agarwal Car Collection: Oyo Founder रितेश अगरवाल का है करोड़ों का car collection, जानिए..

 

Share this Article
Leave a comment