Hyundai Venue EMI: आप सोच रहे हैं की इस साल की शुरुवात महीने में एक गजब कार खरीदने के लिए तो हम आपके लिए एक बेहतरीन खबर ले आए हैं। जिससे आप आसानी से खरीद सकते हैं। जी हां कंपनी ने Hyundai Venue कार को बहुत ही कम EMI प्लान की कीमत पर दे रही हैं। इस कार को आप 16,101 की किस्त पर घर ले जा सकते हैं। नए साल के अवसर पर इस पर कंपनी ने ऑफर दिया है जिससे आप लगभग 40% तक की कीमत को बचा सकते हैं। साथ ही आपको बता दें की Hyundai की कार बहुत ज्यादा चर्चित में रहती हैं और साथ ही सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से हैं। इसकी ईएमआई की सारी जानकारी हम आपको देने वाले हैं। इसे पूरा अंत तक पढ़े –
जानिए Hyundai Venue के EMI Plan के बारे में –
यदि आप सोच रहे हैं सस्ते और एक अच्छी कार खरीदना। तो यह आपके लिए ही है अब आप आसानी से इस बेहतरीन Hyundai Venue कार को 1.39 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करके इसे घर पर ले जा सकते हैं। लेकिन उसके बाद आपको 5 साल तक 8% ब्याज के साथ हर महीने ही 16,101 हजार रुपए का EMI जमा करवाना होगा।
पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की यह सारी ईएमआई प्लान आपके शहर में उपलब्ध हैं की नहीं जिसके लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप शोरूम में जाकर इसकी जानकारी देखनी होगी।
जानिए Hyundai Venue Price के बारे में –
Hyundai Venue की एक्स शोरूम की कीमत 7.94 लाख रुपए से लेकर 13.48 लाख रुपए तक हैं। जो की इसके सारे वेरिएंट्स के अनुसार इसकी अलग अलग फीचर्स के मुताबिक हैं।
जानिए Hyundai Venue Features के बारे में –
इसकी फिचर्स में आपको एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करने वाली कनेक्टेड कार तकनीक के साथ ही 8 इंच की टचस्क्रीन और 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले फीचर्स शामिल है। साथ ही Hyundai Venue में एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक एसी, कूल्ड ग्लवबॉक्स और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप की सुविधा भी है। साथ ही 4-तरफा संचालित ड्राइवर की सीट, सिंगल-पैन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे अन्य फीचर्स भी शामिल हैं।
जानिए Hyundai Venue Safety Features के बारे में –
वही Hyundai Venue के सुविधा के लिए 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), एक रियर-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट, ADAS, लेन सहायता और प्रस्थान चेतावनी, ड हाई-बीम सहायता, लेन निम्नलिखित सहायता और लेन प्रस्थान अलर्ट जैसे अन्य सुरक्षा फीचर्स दिया गया हैं।
जानिए Hyundai Venue Engine के बारे में –
Hyundai Venue में तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसमे 993 cc, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल होगा। साथ ही इसमें डीजल में 1.5-लीटर इकाई है जो की 116 Bhp पावर और 250 Nm टार्क उत्पन्न करता है। सारे में ही इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश की गई हैं। दूसरी ओर एक वैकल्पिक 7-स्पीड DCT और 6–स्पीड AMT टर्बो-पेट्रोल के साथ कनेक्ट किया गया हैं। साथ ही यह 24.2 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती हैं।
जानिए Hyundai Venue Variants and Colour के बारे में –
यह कुल 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध की गई हैं। जिसमे S, S+/S(O), SX, SX (O) और E होगी। साथ ही यह Typhoon Silver, Titan Grey, Denim Blue, Fiery Red, Atlas White, Abyss Black और Fiery Red के साथ Abyss Black roof रंगो में उपलब्ध हैं।
अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए..
यह भी पढे..
अब Maruti Brezza लेना हुआ आसान, बस 17,000 हजार देकर घर ला सकते अपने सपनो की रानी, जानिए..