Hyundai Creta Facelift Booking Open: क्रिटा एक बेहतरीन कार हैं जो की कंपैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बहुत ही ज्यादा बिकने वाला SUV हैं। आपको बता दें की इस नई जेनरेशन वाली Hyundai Creta Facelift की बुकिंग शुरू कर दी गई हैं। साथ ही कार के निर्माता ने अपने ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ इस कार की कुछ नई नई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर आउट करना शुरू कर दिया है। इसकी इंटीरियर और वेरियंट्स की पूरी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े –
Hyundai Creta Facelift Booking
Hyundai Creta Facelift Booking: 2 जनवरी 2024 के साल पर इस नई Hyundai Creta Facelift की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। साथ ही इसे आप आसानी से इसके ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते है या तो अपने नजदीकी डीलरशिप शोरूम पर जाकर इसकी बुकिंग भी करवा सकते हैं। वही इसकी बुकिंग आप ₹25,000 की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं। और इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग 16 जनवरी को होगी जायेगी।
Hyundai Creta Facelift Interior
हम इसकी इंटीरियर की बात करे तो इस अपडेटेड इंटीरियर में पूरी तरह से ही नया डैशबोर्ड डिज़ाइन मिलेगा। जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए ट्विन स्क्रीन लेआउट और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी शामिल किया गया है। साथ ही इसमें ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ revised horizontal AC वेंट हैं, जो इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे और बगल में स्थित किया गया हैं। हुंडई ने इसे बेज और ब्लैक इंटीरियर शेड्स के साथ केबिन के लिए डुअल-टोन थीम से बना रखा है।
Hyundai Creta Facelift New design
हुंडई क्रेटा के नई डिजाइन में आपको सामने की ओर, नई क्रेटा में पैरामीट्रिक ज्वेल <थीम के साथ एक पुन: डिज़ाइन की गई ग्रिल देखने को मिलता है, जिसके दोनों ओर नए horizon एलईडी पोजिशनिंग लैंप और DRL और क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप दिया हैं। साथ ही पीछे की तरफ, इसमें एक नया डिज़ाइन किया गया टेलगेट है जिसमें एच-आकार के एलईडी तत्वों वाले कनेक्टेड टेललाइट्स हैं। वही दृश्य हाइलाइट्स में शार्क फिन एंटीना, रियर वाइपर और शीर्ष पर ब्रेक लैंप भी हैं।
Hyundai Creta Facelift Safety Features
इसमें सुविधा के लिए 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मिलता हैं। इसमें लेन-कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे अन्य ड्राइवर सहायता सिस्टम (ADAS) की सुरक्षा देखने को मिलता है।
Hyundai Creta Facelift Engine |Hyundai Creta Facelift Booking
इस नई हुंडई क्रेटा में तीन इंजन ऑप्शन होगा, जिसमे 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDI पेट्रोल, 1.5-लीटर MPi पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल मोटर दिया है। साथ ही इसके ट्रांसमिशन में छह-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड ऑटोमैटिक, IVT (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन) और सात-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) सहित चार विकल्प दिया गया हैं।
Hyundai Creta Facelift Variants and colour
आपको बता दें की इस नई Hyundai Creta Facelift को कुल 7 वेरिएंट्स साथ बहुत से रंगो के ऑप्शन के साथ उपलब्ध किया गया हैं। इसकी सारी जानकारी नीचे दी गई हैं –
Variant | Color Options |
---|---|
E | Robust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone) |
EX | Robust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone) |
S | Robust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone) |
S(O) | Robust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone) |
SX | Robust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone) |
SX Tech | Robust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone) |
SX(O) | Robust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone) |
Hyundai Creta Facelift Price in india
वही इसकी कीमत की बात करे तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत 10.50 लाख रुपए के आस पास होगी। और 16 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जायेगा। इस hyundai Creta Facelift का मुकाबला MG Astor, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और Maruti Grand Vitara जैसे कारो से होने वाला हैं।
अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए IndiaReportTime.com पर..
यह भी पढे..
Tata Punch EV भारत में हुई लॉन्च, बस 21,000 की बुकिंग करके ले जाए घर, जानिए इसके फीचर्स..