Honor X50i Plus Launch Date in india: यह साल सभी के लिए और खास कर उनके लिए जो नई स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं उन लोगो के लिए बहुत फायदेमंद होने वाली हैं। इस साल बहुत से कंपनी का प्लान हैं की वह अपने नई स्मार्टफोन सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च करेंगे। साल के शुरुवात में ही नई Samsung Galaxy की नई सीरीज लॉन्च हो चुकी हैं। अब सारी कंपनी धीरे धीरे अपने स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने की तैयारी में हैं। ऐसे में एक Honor की भी नई सीरीज Honor X50i Plus की कुछ जानकारी आई हैं की इसे कंपनी भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च करने का प्लान बना रहे हैं। इसकी सारी ही जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। जिसके लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े –
Honor X50i Plus Specification and Processor
यह नई स्मार्टफोन Honor X50i Plus एंड्रॉयड v13 पर आधारित Magic UI पर काम करती हैं। इस फोन में आपके लिए बेहतरीन प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है। जिसमे MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट देखने को मिल सकता हैं। साथ ही इसमें 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया है।
Honor X50i Plus Display
ऑनर कंपनी अपने फोन को बहुत ही अच्छी तरह से डिजाइन करता हैं। ऐसे में Honor X50i Plus के नई सीरीज में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगा। जिसका रिजॉल्यूशन साइज 1080×2412 पिक्सल का हैं। साथ ही इसका पिक्सल डेंसिटी 394 ppi हैं। इस फोन के डिस्प्ले पर एक bezel less साथ पंच होल डिजाइन भी दिया गया हैं।
Honor X50i Plus Camera Setup
हम इसकी कैमरा की बात करे तो इसमें आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला हैं। Honor X50i Plus में 108 MP (10x Digital Zoom) वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 2 MP डेप्थ कैमरा दिया गया हैं। जिसमे एलईडी फ्लैश लाइट भी शामिल हैं। साथ ही इसके सेल्फी कैमरा के लिए 8 MP वाइड एंगल लेंस हैं।
Honor X50i Plus Battery and Charging
Honor X50i Plus की नई स्मार्टफोन की बैटरी भी काफी दमदार दी गई हैं। इसमें 4500 mAh बड़ा बैटरी लाइफ दिया हैं। जो की 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता हैं। साथ ही इसमें USB टाइप C पोर्ट चार्जर का इस्तमाल किया जाता हैं। इसके फुल चार्ज होने बाद आप इसे लगभग 7 से 9 घंटा आराम से चला सकते हैं। इस नई स्मार्टफोन में आपको फेस लॉक, साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर जैसे सुविधा उपलब्ध होगी।
Honor X50i Plus Launch Date in india
हम वही इसकी लॉन्चिंग के बारे में बताए तो कंपनी ने अभी तक इसका कोई भी खुलासा नहीं किया है। लेकिन एक फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट पर बताया गया हैं कि Honor X50i Plus को इसी ही 2024 के जून महीने तक में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा।
Honor X50i Plus Price and Competion
ऑनर की सारी ही स्मार्टफोन अच्छी कीमत पर बहुत बेहतरीन फोन को अपने प्रिय ग्राहकों के लिए पेश करती है। जिसे ये पता चलता हैं की इस बार की यह स्मार्टफोन की भी कीमत सस्ती हो सकती है। कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी हैं लेकिन यह लगभग 18,999 हजार रूपए के आस पास हो सकती हैं। इस Honor X50i Plus का मुकाबला Xiaomi Redmi Note 13 pro और apple iphone 15 pro Max से होगा।
अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Indiareporttime.com पर..
यह भी पढे..
Vivo S18 की ये नई सीरीज करने आ रही हैं धमाल, बस इतनी सी कीमत देकर ले जाए अपने घर..