इसके खतरनाक डिजाइन करने वाली हैं सबको पागल, गजब के रंग और 50 MP कैमरा साथ जल्द होगी Honor magic V2 लॉन्च..

admin
5 Min Read
Honor magic V2

Honor magic V2 Price in india: यह साल ऑटोमोबाइल के साथ साथ टेक्नोलॉजी के लिए भी बहुत खास होने वाली हैं। आपको बता दें की इस साल एक से एक बेहतरीन स्मार्टफोन का बारिश होने वाला हैं। जिसमे से हम आपको एक नई सीरीज Honor Magic V2 स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं। जो जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली हैं। Honor अब अपनी कड़क कड़क सीरीज को भारतीय बाजार में पेश कर रही हैं। Honot ने जब से अपना एंट्री लिया है। उसके बाद से सभी यूजर बहुत ज्यादा खुश हो गए हैं। साथ ही उन्हें जैसे फीचर्स चाहिए, वह सब Honor की सारी नई सीरीज में मिल रही हैं। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े –

Honor Magic V2 Specification and Processor

यह नई Honor Magic V2 स्मार्टफोन Android v13 से आधारित Magic UI पर काम करता हैं। इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा और 5000 mAh बैटरी मिलेगा। साथ ही इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलेगा। जो की Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है। इस Honor Magic V2 स्मार्टफोन में 16 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया है।

Honor Magic V2 Display Details

इसके डिस्प्ले की बात करे तो इसमें गजब का डिस्प्ले दिया गया हैं। इस Honor Magic V2 स्मार्टफोन में 7.92 इंच का OLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिल सकता हैं। जो की इसका रिफ्रेश रेट 120Hz दिया हैं। जिसका रिजॉल्यूशन 2156×2344 पिक्सल का हैं। साथ ही इसका ब्राइटनेस पिक 1600 nits दिया होगा।
और यह ड्यूल डिस्प्ले के साथ HDR+ भी सपोर्ट करता हैं। इस फोन के डिस्प्ले पर Bezel less साथ पंच होल डिजाइन भी शामिल किया गया है।

Honor Magic V2 Camera Setup

वहीं इस नई Honor Magic V2 स्मार्टफोन का कैमरा बहुत गजब होता हैं और इस फोन में भी आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला हैं। जिसमे 50 MP वाइड एंगल कैमरा, 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 20 MP टेलीफोटो मे (upto 2.5x optical zoom) कैमरा दिया गया हैं। जिसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी दिया है। साथ ही इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें 16 MP वाइड एंगल लेंस मिलेगा। जिसकी मदद से 4k @30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

Honor Magic V2 Battery and Colour

यह नई स्मार्टफोन में 5000 mAh दमदार बैटरी लाइफ देखने को मिलने वाला हैं। जो की 66W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें यूएसबी टाइप C पोर्ट चार्जर का इस्तमाल किया जाता हैं। साथ ही इसके फुल चार्ज हो जाने के बाद आप इसे लगभग 7 से 9 घंटा तक आराम से चला सकते हैं। Honor Magic V2 स्मार्टफोन को Silk Purple, Black, Silk Black और Gold रंग में उपलब्ध होगी।

Honor V Purse ने ये क्या निकाल दिया, टांग कर घूमेंगे लोग इस नई स्मार्टफोन सीरीज को लेकर, जानिए कब होगा लॉन्च..

 

Honor Magic V2 Launch Date in india

वही हम इस Honor Magic V2 Launch Date in india की बात करे तो कंपनी के तरफ से अभी तक इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन बताया जा रहा हैं की इसे इस साल 2024 के फरवरी के आखिर तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा।

Honor Magic V2 Price in india

वैसे Honor की सभी ही सीरीज एक से एक होती हैं। जिसके मुताबिक इसकी कीमत भी अच्छी खासी होती हैं। इस बार की Magic V2 स्मार्टफोन की कीमत लगभग 1,02,999 लाख रुपए तक के आस पास हो सकती हैं।

Honor Magic V2 Competition

Honor फोन सभी बेहतरीन स्मार्टफोन की टक्कर दे सकती हैं। क्योंकि कंपनी इसे बेहतरीन प्रदर्शन और फीचर्स के साथ बाजार में पेश करती हैं। इस स्मार्टफोन का मुकाबला OnePlus Open और Samsung Galaxy Z fold5 से होने वाला हैं।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए  Indiareporttime.com पर..

यह भी पढे..

Honor X50i Plus लेके आ रही हैं अपनी धमाकेदार नई सीरीज, वो भी गजब के डिस्प्ले और कैमरा के साथ, जानिए कब होगा लॉन्च

Vivo S18 की ये नई सीरीज करने आ रही हैं धमाल, बस इतनी सी कीमत देकर ले जाए अपने घर..

 

Share this Article
Leave a comment