Electric G-Wagon Launch Date in india: Features, price, power, battery

admin
5 Min Read
Electric G-Wagon Launch Date in india

Electric G-Wagon Launch Date in india: अभी के समय में लोगो को एक से एक इलेक्ट्रिक कार बहुत पसंद आई हैं। और इलेक्ट्रिक कार का डिमांड भी बढ़ता जा रहा हैं। ऐसे में 1979 में अपनी शुरुआत के बाद से लगभग साढ़े चार दशकों तक G–Wagon लक्जरी 4×4 लाइफस्टाइल वाहनों के लिए एक बेंचमार्क रहा है। हाल ही में जर्मन ब्रांड ने भारत में एक नई Electric G-Wagon के एडिशन का अनविलिंग कर दिया है। साथ ही यह पहली ऑल-इलेक्ट्रिक जी-क्लास होगी। वैसे यह मर्सिडीज-बेंज ईक्यूजी योजना को म्यूनिख में प्रदर्शित किया गया है। इसमें वर्तमान के समान ही चेसिस का उपयोग किया जाएगा। यह मॉडल और ट्रेडिशनल जी-वैगन के समान ही ऑफ-रोड क्षमता को प्रदान करने का भी दावा करती है।

वैसे इस Electric G-Wagon कार को इसे 1 से 3 फरवरी के बीच में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले उद्घाटन के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इसे प्रदर्शित किया गया है। साथ ही इसमें एक सपाट छत और ऊंचे खंभों के साथ इसकी बॉक्सी प्रोफ़ाइल में गोल हेडलैंप और एक सीलबंद नाक भी शामिल किया है जिसमें एक प्रबुद्ध फ्रंट फॉक्स ग्रिल भी दिया है। इसके वीडियो को भी जारी किया गया है। जो की इस Electric G-Wagon को शॉकल की पहाड़ों पर लगभग 336 बार टेस्ट किया गया था। यह ऑफ रोड के सारी चुनतियों के लिए एक दम बिलकुल तैयार हैं। साथ ही आपको बता दें की कंपनी ने बताया हैं की इस प्रकार Electric G-Wagon Launch Date in india में अगले साल 2025 तक में इसको भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी के लिए इसे पूरा पढ़े–

Electric G-Wagon Powertain

इस Electric G-Wagon के पावरटेन की बात करे तो जर्मन ब्रांड ने अभी तक से आगामी जी-वैगन इलेक्ट्रिक के लिए पावरट्रेन डिटेल्स की कोई भी पुष्टि नहीं की है। लेकिन इसके वीडियो के दौरान शोसॉउ (Schossau) ने बयान दिया है कि इस प्रोटोटाइप में चार मोटरें होने वाले हैं, जिसमे से हर एक मोटर एक निजी पहिये को शक्ति प्रदान करती है, जो की चैलेंजिंग समय में जब भी और जहां भी आवश्यक हो वह हर एक निजी पहिये को ऑफ रोड की स्थितियों में टॉर्क तक पहुंचने की अनुमति देती है। साथ ही इस Electric G-Wagon कार का टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटा होगा।

Electric G-Wagon Battery

वैसे हर इलेक्ट्रिक कार में एक से एक दमदार बैटरी लगा होता हैं। लेकिन वही इस Electric G-Wagon के बैटरी में बता दें तो यह उम्मीद है कि आगामी जी-वैगन इलेक्ट्रिक के साथ बहुत से विभिन्न रेंजों पर विचार करने के लिए कई बैटरी विकल्प पेश करने वाली हैं। वैसे बताया गया है की जैसे G-Wagon वाहन के लिए लगभग 300 किमी की ऑल-इलेक्ट्रिक रेंज की गारंटी हो सकती है, जिसका मतलब यह है कि इतने बड़े कार के लिए लगभग 90-100 kWh की बैटरी की क्षमता कोई आम बात नही होगी।

Electric G-Wagon Launch Date in india
Electric G-Wagon Launch Date in india

Electric G-Wagon Features

इस नई Electric G-Wagon के फीचर्स की कोई खुल जानकारी नहीं मिल पाई हैं। लेकिन कहा जा रहा हैं की यह एक से एक बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश होगी। जिसमे क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट, स्पीड लिमिट असिस्ट और सेल्फ-पार्किंग असिस्ट जैसे और भी अन्य फीचर्स शामिल किया गया है। साथ ही इसके बॉडी रोल को कम करने के लिए इसमें दोनो ही सिरो में स्टेप्लाइजर भी लगा हुआ हैं।

Electric G-Wagon Launch Date in india

Electric G-Wagon Launch Date in india में अगले साल 2025 तक में इसको भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती हैं।

 

Electric G-Wagon Video

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Indiareporttime.com पर.. 

यह भी पढे.. 

India First Ai Car in Shark Tank: भारतीय बाजार में सबसे पहली Ai कार की टेस्ट शार्क टैंक के जज ने किया हैं…

Hyundai Loniq 7 Price and Features अब लॉन्च होने के लिए तैयार, कब लगाएगी यह तहलका जानिए..

Tata Nexon EV ये कार ले जाए मात्र 2 लाख से भी कम मे, ना पेट्रोल ना डीजल का पैसे लगेगा जल्दी करे..

 

Share this Article
Leave a comment