Aman Gupta Annual Income: Boat कंपनी के मालिक Aman Gupta का Annual Income देख हो जायेगे पागल…

admin
6 Min Read
Aman Gupta Annual Income

Aman Gupta Annual Income: जहा तक हमे लगता है की आप सभी लोग 2024 के फेमस TV व्यक्तित्व और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी boAt के सह-संस्थापक जैसे अन्य कंपनी को चलाने वाले Aman Gupta को जानते होंगे। जो की shark tank के जज भी हैं। इनकी सबसे ज्यादा फेमस Boat कंपनी हेडफोन, ईयरफोन, स्पीकर और अन्य ऑडियो को अपने प्रिय ग्राहकों के लिए पेश करते हैं।

साथ ही आपको बता की यह Aman Gupta ने अपने बिजनेस की दुनिया में एक सफल करियर को बनाया है। जिसके साथ ही इन्होंने अच्छी खासी कमाई भी कर ली है। इनकी शार्क टैंक शो लोगो में और भी ज्यादा चर्चित में चल रही हैं। अगर आप इनको नही जानते हैं तो हम इस आर्टिकल में आज आपको Aman Gupta Annual Income, Carrier, और business से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं –

Aman Gupta कौन है?

Aman Gupta एक भारतीय बिजनेस, बोट के सह-संस्थापक और चीफ मार्केटिंग अधिकारी भी हैं। यह अपनी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट कंपनी शुरू करने से पहले ही Aman ने बहुत से अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग पदों पर काम किया था। उनकी यह कंपनी इंडस्ट्री में एक महंगी और बेहतरीन जानी मानी ब्रांड बन चुकी है। साथ ही साथ Aman Gupta को अधिकतर लोग शार्क टैंक इंडिया से जानते हैं। सब लोग उन्हें शार्क टैंक का शार्क भी बोलते हैं।

Aman Gupta का जन्म 4 मार्च 1982 में न्यू दिल्ली शहर में हुआ था। इन्होंने Bachelor of Commerce, CA और MBA in General Management तक अपनी पढ़ाई पूरी की हैं। आज के समय में Aman Gupta Annual Income इतना हैं की वह भी नही सोच सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aman Gupta (@boatxaman)

Aman Gupta Carrier Life

वैसे Aman Gupta ने 2012 में KMPG के इंटरनेशनल लिमिटेड में सीनियर मैनेजमेंट Consultant के रूप में काम किया था। उसके बाद वह उसी साल हरमन इंटरनेशनल में सेल्स में डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है। फिर वह दो साल बाद 2014 में इमेजिंग मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक बन गए थे। जिसके बाद 2016 में Aman Gupta ने अपनी एक बोट की कंपनी शुरू कर दी। आपको बता दें की जब बोट कंपनी ने एप्पल चार्जिंग केबल और चार्जर बनाने वाली पहली कंपनी में से थी और यह अमेजन में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रोडक्ट बन गई थी। उसके बाद Aman Gupta शार्क टैंक इंडिया के जज भी बन गए हैं। और उससे उनकी पॉपुलैरिटी बहुत ही ज्यादा बढ़ गई।

Aman Gupta Business and Company

Aman Gupta का सपना बहुत ही बड़ा था और वह कुछ बड़ा करना चाहते थे। वह कुछ बड़ा करने के लिए अपनी खुद की कंपनी Boat को लॉन्च किया। जिसके अभी वह CEO और सह-संस्थापक हैं। यह बोट एक इलेक्ट्रॉनिक बाज़ार में से है। जहाँ पर हम सभी लोग इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में जो कुछ भी हमे चाहिए हैं वह सब चीज को आसानी से खरीद सकते हैं। साथ ही इस बोट कंपनी को 2016 में लॉन्च किया गया था।

साथ ही Aman Gupta ने Citibank, Advance Telemedia Pvt.Ltd, KPMG International Limited, Harman International, Imagine marketing India और Internet & mobile association इन सारी कंपनियों में काम किया हैं।

Aman Gupta Annual Income
Aman Gupta Annual Income

Aman Gupta Awards

Aman Gupta ने अपने बेहतरी बिजनेस के साथ बहुत से अवार्ड भी जीता है। जिसमे Young Entrepreneur Award (2019), Listed in Enterpreneur India Tech 25 Class (2019), Winner of Super 30 CMO’s (2020), Won Entrepreneur of the Year Award (2020), Boat Has Become The World’s Top 5 Wearable Brand (2020 & 2021), Won the Lokmat Most Stylish Entrepreneur of the Year (2021) और He is in the List of 40 under 40 list of Economic Times (2021) जैसे बिज़नेस वर्ल्ड अवार्ड जीते हैं।

Aman Gupta Annual Income

वही हम Aman Gupta Annual Income के बारे में बताए तो अमन का मंथली इनकम 10 करोड़ रुपए तक हैं। साथ ही साथ एनुअल इनकम 120 करोड़ रुपए हैं। साथ ही इनकी इनकम सोर्स यह की वह अपनी कंपनी से मिलने वाला वेतन से पैसा कमाते हैं। साथ ही अपने करियर में किए गए इन्वेस्टमेंट से भी वह पैसा कमाते है। Aman Gupta अपने करियर से हजारों डॉलर को कमा चुके हैं और इस साल 2024 में उनकी पूरी संपत्ति लगभग 87 मिलियन डॉलर हैं जो की (720 करोड़ रुपये) के आस पास थी।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Indiareporttime.com पर.. 

यह भी पढे.. 

Paytm Payments Bank RBI Ban: आखिर क्यों आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया हैं..

UPI Launched in France: अब फ्रांस के निवासी भी इस्तमाल करेंगे UPI, आसानी से करेंगे UPI से पेमेंट, जानिए..

 

Share this Article
Leave a comment