New Hyundai Verna: साउथ कोरिया की निर्माता कंपनी हुंडई बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हैं। ऐसे में इसने एक नई जेनरेशन Hyundai verna को लॉन्च किया था। जो ग्राहकों को आकर्षित भी की थी।
hyundai कंपनी की कार हर साल कोई न कोई न्यू अवतार के साथ कारो को लॉन्च किया करता हैं। hyundai कंपनी असल में साउथ कोरिया की है, जो हर जगह सुर्खियों मे रहती। ऐसे में साउथ कोरिया की यह hyundai कंपनी ने 2023 के मार्च में hyundai Verna को भारत देश के बाजार में लॉन्च किया था। hyundai Verna 6th जेनरेशन कारो में से ही हैं। जिसे भारत देश में पेश किया गया हैं। यह बेहतरीन hyundai Verna अपने अद्भुत फीचर्स और स्टाइलिश लुक्स से लोगो को बहुत पसंद आई हैं। जिसे हर ग्राहक ने इस कार को खरीदा हैं। आइए जानते हैं इसके अंदर की खासियत और फीचर्स –
Engine Size |
1497 cc, 1482 cc |
Mileage |
18.6 – 20.6 km |
Safety Rating |
5 Star (Global NCAP) |
Fuel Tank |
45 litre |
Seating Capacity |
5 People |
New Hyundai Verna Booking and Variants
बुकिंग आप लोग आसानी से इसके वेबसाइट्स पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या आस पास के हुंडई शोरूम में जाकर अपना बुकिंग करवा सकते हैं। साथ ही इसके लॉन्च होते ही ग्राहकों ने जमकर इसकी बुकिंग की और इसकी खरीदारी की हैं।
इसकी वेरिएंट्स की बात करे तो इसको कंपनी ने चार वेरिएंट्स– EX, S, SX और SX (O) में उपलब्ध किया हैं।
New Hyundai Verna Features and Safety Features
फीचर्स की बात करे तो इस कार में बहुत से बदलाव किए गए हैं, जिसे यह एक स्टाइलिश और जबरजस्त फीचर्स के साथ पेश किया हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, एडवांस ड्राइविंग असिस्टम सिस्टम(ADAS), हैडलाइट के साथ LED बार जैसे अन्य फीचर्स भी है। साथ ही इसके सुरक्षा सुविधा की बात करे तो इसकी सुविधा के लिए 6एयरबैग्स, वीएसएम ट्रेक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम(TPMS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर मौजूद हैं। साथ ही इसमें तीन ट्राइव मोडइको, 8 स्पीकर बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं।
New Hyundai Verna Engine and Mileage
New Hyundai Verna Engine and Mileage
दो इंजन के साथ उपलब्ध किया हैं। जिसमे 1.5 MPi पेट्रोल इंजन नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन के साथ पेश किया। जो की 115bhp पावर और 143.8Nm का टार्क जनरेट करता है। वही दूसरी ओर 1.5 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया गया हैं जो की 160bhp पावर और 253Nm टार्क को जनरेट करता है। साथ ही इसके MPi पेट्रोल इंजन में 6 स्पीड मैनुअल MT और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प है। वही दूसरी ओर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन में 6 स्पीड MT और 7 स्पीड DCT ऑप्शन होगे।
New Hyundai Verna Price and Competion
New Hyundai Verna Price and Competion
कीमत की बात करे तो इसकी ex शोरूम की कीमत 10.90 लाख रुपए से शुरू हैं जो की 17.38 लाख रुपए तक के बीच हैं जिसे आप वेरिएंट्स के अनुसार इसके अलग अलग फीचर्स से खरीद सकते है। इस कार की टक्कर honda city और maruti suzuki siyaz जैसे अन्य कारो से हैं।
खबरों के मुताबिक फेस्टिव सीजन के दौरान इस कार की दाम में थोड़ी गिरवट की गई है। जिससे ग्राहक इसे खरीद कर त्योहार का आनंद ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिए…..
GET MORE INFORMATION – https://www.cartrade.com/hyundai-cars/verna/#Variants
READ MORE – Maruti Suzuki Alto K10 अपने बेहतरीन लुक्स और फीचर्स से ग्राहकों को खींचा अपनी तरफ।