Maruti Suzuki Fronx: मारुति सुजुकी ने फिर एक बार भारतीय बाजार में नए अवतार के साथ मारुति सुजुकी फ्रंक्स एसयूवी को लॉन्च किया हैं। जिससे 2023 के अप्रैल में उतारा गया हैं।
मारुति सुजुकी देशभर की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हैं और अपने नए नए अवतार के साथ अपने मारुति सुजुकी को लॉन्च करती हैं। ऐसे में फिर से मारुति सुजुकी ने न्यू कार को भारत देश में आधिकारिक तौर पर Maruti Suzuki Fronx SUV को लॉन्च किया गया हैं। साथ ही इस कार की डिमाड बढ़ती ही जा रही हैं इससे पता चलता है की ग्राहकों के बीच यह बहुत प्रसिद्ध होते जा रहा हैं।यह एसयूवी लोगो को बहुत पसंद आई हैं।
Engine | 998 to 1197 cc | |
Mileage | 20.01 to 28.51 kmpl | |
No. of cylinder | 3 | |
BHP | 98.69 | |
Seating Capacity |
|
Fuel Type↓ | Transmission↓ | Mileage↓ |
Petrol | Automatic | 22.89 kmpl |
Petrol | Manual | 21.79 kmpl |
CNG | Manual | 28.51 km/kg |
Maruti Suzuki Fronx की इंजन और पावर
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में दो इंजन विकल्पों के साथ दिया गया है। जिसमे 1.0 लीटर टर्बो बोस्टरजेट इंजन दिया हैं जो की 99bhp का पावर और 147Nm का टार्क जनरेट करता है, वही दूसरी ओर 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है जो 89bhp पावर और 113Nm का टार्क जनरेट करता हैं। साथ ही यह मॉडल में तीन ट्रांसमिशन विकल्प भी हैं, पांच स्पीड मैनुअल, छह स्पीड टार्क कन्वर्ट और एएमटी हैं।
Maruti Suzuki Fronx के फीचर्स
मारुति सुजुकी फ्रंक्स के फीचर्स की बात करे तो इसमें हेडअप डिस्प्ले, लेदर रेप्ड स्टेयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इनफोटॉनमेंट सिस्टम, फास्ट USB चार्जिंग प्वाइंट, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, रियर व्यू कैमरा और 9 इंच टचस्क्रीन जैसे अन्य फीचर्स भी शामिल हैं।
Maruti Suzuki Fronx के वेरिएंट और माइलेज
मारुति सुजुकी फ्रंक्स के वेरिएंट 5 ट्रिम में उपलब्ध किए गए हैं – sigma, delta, delta+, zeta और alpha हैं। दूसरी ओर इसकी माइलेज की बात करे तो एसयूवी 1.2 लीटर ड्यूलजेट एएमटी के गियरबॉक्स में 22.89 किमी प्रति लीटर तक की सबसे अच्छी क्लास की माइलेज देती हैं। मैनुअल वर्जन में 1.2 लीटर पेट्रोल में 21.79 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देता हैं। साथ ही 1.0 लीटर बुस्टरजेट वेरिएंट मैनुअल में 21.50 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ही 20.01 किमी प्रति लीटर माइलेज देने का दावा भी करता हैं।
Maruti Suzuki Fronx की सुरक्षा और कलर
मारुति सुजुकी फ्रंक्स की सुरक्षा की बात करे तो इसमें रियर व्यू कैमरा, ड्यूल एयरबैग्स के साथ ही साइड एंड कर्टन एयरबैक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे अन्य फीचर्स भी आपको मिलेंगे। मारुति सुजुकी फ्रंक्स को पांच सिंगल रंग में और तीन ड्यूल रंग में उपलब्ध किया है – आर्कटिक व्हाइट, ग्रेड्यूर ग्रे, अर्दन ब्राउन, ऑप्यूलेट रेड और सप्लेडिड सिल्वर में मौजूद हैं। साथ ही ड्यूल रंग में ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ अर्दन ब्राउन, सप्लेडिड सिल्वर और ऑप्यूलेट रेड के साथ तीन दोहरे कलर के विकल्प शामिल है।
Maruti Suzuki Fronx की कीमत और टक्कर
मारुति सुजुकी फ्रंक्स की शुरूवाती कीमत 7.46 लाख रुपए से लेकर 13 लाख रुपए तक के बीच की हैं जो की वेरिएंट के मुताबिक अलग अलग हैं। मारुति सुजुकी फ्रंक्स का मुकाबला टाटा नेक्सन और रेनो काइगर जैसे अन्य कारो से होगी।
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिए…..
READ MORE- Maruti Suzuki brezza 2023 ने पीछे छोड़ दिया Tata Nexon को, लोगों ने इसका नाम mini Land Rover रख दिया
Renault Kwid 2023 की कीमत Alto से भी हुई सस्ती, जल्दी से करे बुकिंग…
Get More Information – https://www.cardekho.com/maruti/fronx