#ArrestElvishYadav: सबसे प्रसिद्ध यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव आज कल किसी न किसी परेशानी में ही नजर आ रहे हैं। अभी हाल ही में Elvish Yadav का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल होते हुए देखा गया हैं। जिसमे वह एक दूसरे यूट्यूबर सागर ठाकुर को मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही एल्विश ने उनकी रीड की हड्डी पर भी वार किया था। जिसकी जानकारी खुद सागर ठाकुर अपने X अकाउंट पर देते हुए नजर आ रहे हैं।
जब से एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी के विजेता बने हैं उसके बाद से उनकी फैंस फॉलोइंग और उनकी पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी हैं। लेकिन इसके बाद से Elvish Yadav बहुत से कंट्रोवर्सी में दिखाई देने लगे। अब वह यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ (मैक्सटर्न) के नाम से जाने वाले को बहुत ही बुरी तरह से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद सागर ठाकुर ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है और उस समय जो भी हुआ उसको लेकर बताया है।
Sagar thakur ने X अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करके मांगी मदद?
Sagar thakur ने अपने X अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है की एल्विश यादव ने मुझे उस समय लगभग 3 बार जान से मरने की धमकी दी है। साथ ही वह मुझे ऑफ कैमरा भी बहुत बार धमकियां दे चुके हैं। जिसके बाद वह ये भी कहे की एल्विस आते ही मुझ पर डायरेक्ट हमला किए हैं खूब गालियां दी और साथ ही मोबाइल फोन से मेरे रीड की हड्डी पर भी बेहरामी से मारा है। उन्होंने ने यह भी बोला की मैने सारा ही वीडियो को रिकॉर्ड कर रखा हैं। जिसका सारा ही सबूत पूरी तरह से हर जगह वायरल हो रखा है।
सागर ठाकुर ने जब पुलिस स्टेशन जाकर इसका FIR दर्ज के लिए कहा तो SHO ने बस IPC 147, 149, 323 और 506 के तहत दर्ज किया और उस पर हत्या के प्रयास के सबूत होने के बाद भी आरोप नहीं शामिल किया। साथ ही उसने कहा की यह बात बस अपने तक रख कर उसको संभालते हैं। जिसके बाद से सारे ही पब्लिक पूरी तरह से हैरान हैं। जो की सोशल मीडिया के साथ ट्विटर पर भी #ArrestElvishYadav बहुत ही ट्रेंड करने लग गया हैं।
I was brutally attacked and assaulted by @ElvishYadav, who openly issued death threats to me. All the evidence is available on the internet. But, When I went to the police station to file an FIR, the SHO lodged it under IPC 147, 149, 323, and 506. Unfortunately, these are… pic.twitter.com/UC2U4n1Gee
— Maxtern (@RealMaxtern) March 8, 2024
Elvish Yadav की हरियाणा सरकार कर रही हैं मदद? Sagar thakur ने क्या कहा हैं इस बात पर?
Sagar thakur ने कहा की एल्विश यादव के खिलाफ सारी ही सबूत सबके सामने होकर भी आखिर क्यों नही लगा उन पर हत्या का आरोप? क्या हरियाणा सरकार शांति रूप से एक विरोधी को बचा रही हैं? साथ ही मैं दरख्वास्त करता हूं की @DC_Gurugram, @mlkhattar, @gurgaonpolice, @anilvijminister
@anilvijminister लोग एल्विश के खिलाफ हत्या के प्रयास साथ #ArrestElvishYadav के लिए गैर जमानती धारा के साथ एफआईआर दर्ज करे। इसी के साथ अगर मुझे भविष्य में कुछ भी होता हैं तो इसकी सारी ही जिम्मादारी एल्विश यादव पर लगाया जाएगा।
अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Indiareporttime.com पर..
यह भी पढे..