OnePlus Watch 2 Price in india: 500 mAh बैटरी और सफायर ग्लास प्रोटेक्शन के साथ इस गजब की स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया गया हैं…

admin
5 Min Read
OnePlus Watch 2 Price in india

OnePlus Watch 2 Price in india: हाल ही मे OnePlus ने बार्सिलोना में चल रही टेक्नोलॉजी इवेंट में MWC 2024 में चल रहे स्मार्टवॉच पर अपना OnePlus Watch 2 को लॉन्च कर दिया है । यह स्मार्टवॉच में डुअल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है और डुअल चिप आर्किटेक्चर के साथ पेश की गई है। इसमें AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है और यह ब्लूटूथ ईयरबड्स के साथ जुड़ी हुई है, जिससे आप चलते-फिरते म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं।

ऐसे में यह OnePlus Watch तीन साल पहले ही आई थी और यह एक मालिकाना OS पर चलती थी। उसके बाद से कंपनी ने ड्राइंग बोर्ड पर वापस चली गई है और अब इसे नए मॉडल में बहुत से बेहतरीन बदलाव के साथ लॉन्च किया गया हैं। OnePlus Watch 2 Price in india में 24,999 हजार रुपए के कीमत पर लॉन्च की हैं। इस स्मार्टवॉच को 4 मार्च से बिकने के लिए शुरू किया जायेगा। वही OnePlus Watch 2 से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको बताने वाले हैं।

OnePlus Watch 2 Specifications

OnePlus Watch 2 में 466×466 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.43-इंच AMOLED सर्कुलर डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इसके डिस्प्ले में 600 निट्स की चरम चमक प्रदान करता है और वॉच के डिस्प्ले स्क्रीन में स्क्रैच प्रोटेक्शन के लिए इसमें 2.5D नीलमणि ग्लास सुरक्षा की कोटिंग के साथ सुरक्षित किया है।

वही OnePlus Watch 2 में BES 2700 MCU दक्षता चिपसेट के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन W5 SoC पर चलती है। इस चिपसेट का उपयोग Google ऐप्स को संभालने के लिए होती हैं। साथ ही यह एंड्रॉइड 8.0 और इसके बाद के चिपसेट को सपोर्ट करता है। इसको पहनने पर 100 से भी अधिक खेल मोड प्रदान करता है और यह स्वचालित वर्कआउट डिटेक्शन के साथ भी आता है। यह स्मार्टवॉच स्लीप ट्रैकिंग अन्यालिसिस के साथ आती है जो गहरी नींद, हल्की नींद, नींद में सांस लेने का रेट और बहुत कुछ का रिकॉर्ड रख सकती है।

इस OnePlus Watch 2 में ऑप्टिकल हार्ट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और बैरोमीटर और सेंसर से लैस है। इस स्मार्टवॉच में IP68 रेटिंग के साथ आती है। जो की इस डिवाइस को पानी और धूल प्रतिरोधी बनाती है।

OnePlus Watch 2 Storage and Battery

इसके वेयर OS 4 सिस्टम में उन सभी ऐप्स के लिए 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज तक पहुंच हैं। जिन लोगो को इसकी आवश्यकता है। इससे आप ऑफ़लाइन मानचित्र, गाना अन्य फीचर्स भी स्टोर कर सकते हैं। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करता है। इसी के साथ OnePlus Watch 2 स्मार्टवॉच में 500 mAh की बैटरी दिया गया हैं। यह स्मार्ट मोड में एक बार चार्ज करने पर लगभग 100 घंटे का बैटरी बैकअप देने का दावा करता है। साथ ही यह वॉच Black Steel और Radiant Steel रंग में उपलब्ध हैं।

OnePlus Watch 2 Price in india

OnePlus Watch 2 Price in india: वहीं OnePlus Watch 2 Price in india की बात करे तो कंपनी ने इसे 24,999 हजार रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। लेकिन कुछ ऑफर और बैंक छूट की ऑफर को लेकर इसकी कीमत लगभग 22,999 हजार रूपए हो गई है। साथ ही बता दें की इसकी बिक्री 4 मार्च 2024 के दिन से शुरू हो जाएगी। इस वॉच को OnePlus.in, Amazon, OnePlus Store App, Flipkart.com, Reliance, Myntral.com और Croma जैसे वेबसाइट पर उपलब्ध होने वाला हैं।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Indiareporttime.com पर.. 

यह भी पढे..  

Oppo Reno 11F 5G Price & Launch Date in india: सभी के दिलो पर राज करेगी यह ओप्पो फोन की नई सीरीज..

इसके खतरनाक डिजाइन करने वाली हैं सबको पागल, गजब के रंग और 50 MP कैमरा साथ जल्द होगी Honor magic V2 लॉन्च..

Honor X50i Plus लेके आ रही हैं अपनी धमाकेदार नई सीरीज, वो भी गजब के डिस्प्ले और कैमरा के साथ, जानिए कब होगा लॉन्च

Honor V Purse ने ये क्या निकाल दिया, टांग कर घूमेंगे लोग इस नई स्मार्टफोन सीरीज को लेकर, जानिए कब होगा लॉन्च..

 

Share this Article
Leave a comment