Realme 11X 5G: कम दामों की रेंज में हुई लॉन्च। लेना चाहते है एक नई फोन तो यही समय हैं realme को कम दामों में लेने का, साथ ही बहुत ही अच्छे फीचर्स हैं।
भारत देश के मार्केट में लॉन्च कर दिया गया हैं। जो की बहुत ही कम दामों में मार्केट में उतारी हैं। Realme 5G के साथ ही Realme 11x 5G को भी एक साथ लॉन्च किया गया हैं, जो की अपने अपने फीचर्स में बहुत ही बेहतरीन हैं। अगर बना रहे हैं मन नए फोन का तो यही सही समय अच्छे और सस्ते में फोन लेना। जानिए इसके अंदर ही खासियत और फीचर्स।
Realme 11X 5G का डिस्प्ले और डिजाइन
डिस्प्ले को लेकर बताए तो 6.72 इंच का फुल एचडी डायनेमिक अल्ट्रा स्मूथ FHD + डिस्प्ले दिया गया हैं। ड्यूल सिम वाले इस हैंडस्टैंड में 120 रिफ्रेश रेट और 240 हार्टज टच सैपलिंग रेट सहित 680 नाट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसकी डिजाइन की बात करे तो यह दो कलर में लॉन्च हुई थी, पर्पल डॉन और मिडनाइट ब्लैक।
Display | 120 Hz Refresh Rate |
Display Size | 6.72 inches (17.07 cm) |
Camera | 64 MP + 2 MP Dual Primary Cameras |
Battery 🔋 | 5000 mAh |
Processor | MediaTek Dimensity 6100 Plus |
Fingerprint Sensor | Yes |
Realme 11X 5G फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा
कैमरा की बात करे तो यह ड्यूल रियर कैमरा सपोर्ट करता हैं। साथ ही इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया हैं जो की एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल पोर्टेरेट लेंस के साथ मिलकर काम करता हैं। वही दूसरी तरफ फ्रंट कैमरा में 8 मेगापिक्सल वाला सेल्फी कैमरा मौजूद हैं।
Realme 11X 5G की बैटरी और प्रोसेसर
बैटरी की बात करे तो इसमें 33W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी हुई है। साथ ही इसके प्रोसेसर में 6 निनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना एक मोदीयाटेक डायमेसिटी 6100+ अक्टाकोर प्रोसेसर दिया हैं जो की 2.2 गीगाहार्टज क्लॉक स्पीड पर ही रन करता है। इसकी ग्राफिक्स के लिए फोन में एआरएम जी57 एमसी2 जीपीयू मौजूद किया गया है।
Realme 11X 5G की रैम मेमोरी और कीमत
फोन में दो रैम वेरिएंट को बाजार में लाया गया हैं जिसमे 6Gb रैम और 8GB रैम शामिल किया हैं। यह एक डायनॉमिक रैम तकनीक में से लैस है जी की फोन रैम मेमोरी को 16Gb तक बढ़ा सकता हैं। दूसरी ओर इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुवात कीमत 14,999 में लॉन्च किया गया था। जो की 6gb रैम और 128gb स्टोरेज वेरिएंट की 14999 रूपये की कीमत हैं। दूसरी ओर 8gb रैम और 128 gb storage की कीमत 15,999 रूपये हैं।
Realme 11X 5G ऑफर
खबरों के मुताबिक फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल शुरू है। वही दूसरी ओर अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की भी सेल शुरू हैं। इसी सेल के दौरान आपको फोन काम और सस्ते दामों में मिल जायेगी यही समय हैं, नए फोन की खरीदारी करने का अमेजन पर आपको Realme 11X 5G फोन 14,535 में मिल जायेगा जिसमे बैंक ऑफर और कूपन का ऑफर को मिला कर इसमें आपको और डिस्काउंट मिल जायेगी जिसे आप इसे और काम दाम में खरीद सकते हैं।
realme
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिए…. बहुत बहुत धन्यवाद!
READ MORE – Flipkart Big Billion Days offers
Apple: आखिर iphone 15 भारत में भी आ गया। जाने इसकी कीमत…..
Raj Kundra Viral video: Raj Kundra ने अब ऐसा क्या कर डाला Viral Video मे, देखे पूरा Video