Toyota Fortuner EMI: टोयोटा मोटर्स की सारी ही कार एक से एक स्टाइलिश लुक्स के साथ उसे बाजार में लॉन्च करती हैं। साथ ही ग्राहकों को भी टोयोटा की कार अपनी तरफ आकर्षित कर लेती हैं। ऐसे में पिछले साल ही टोयोटा मोटर्स ने अपनी Toyota Fortuner को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। जो की बहुत गजब के फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश की गई थी। यदि आप इस साल नई Fortuner खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा समय है क्योंकि अब आप इस Toyota Fortuner को 73,560 हजार रुपए के ईएमआई में घर ले जा सकते हैं। इसकी सारी emi से जुड़ी जानकारी हम आपको बताने वाले हैं जिसके लिए आपको इसे पूरा अंत तक पढ़ना होगा–
Toyota Fortuner Price in india
इस Toyota Fortuner कार की एक्स शोरूम की कीमत 33.43 लाख रुपए से लेकर 51.44 लाख रुपए तक हैं। वैसे इसे भारतीय बाजार में कुल 3 वेरिएंट्स में Base, Legender और GR–S में लॉन्च किया था। साथ ही सबसे ज्यादा बिकने वाली Fortuner 4X2 AT और Fortuner 4X2 Diesel AT वेरिएंट हैं। सब वेरिएंट्स में एक से एक बेहतरीन फीचर्स दिया गया हैं।
Toyota Fortuner EMI Plan
अगर आप भी इस Toyota Fortuner को खरीदना चाहते हैं और एक साथ इतना पैसा नहीं दे पा रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। इसे आप अब 3.87 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करके आराम से घर ले जा सकते हैं। जिसके लिए आपको 5 साल तक 9.8 ब्याज दर के साथ हर महीने ही 73,560 हजार रुपए का emi जमा करवाना होगा।
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की यह ईएमआई प्लान आपके शहर में उपलब्ध हैं की नही जिसके लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप शोरूम पर जाकर इसकी जानकारी लेनी होगी।
Toyota Fortuner Features
इसकी फीचर्स की बात करे तो इसमें 8 इंच का इंफोटेनमेंट, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले और कनेक्टेड सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, डुअल-ज़ोन एसी और क्रूज़ कंट्रोल फीचर्स भी शामिल किया है। साथ ही Toyota Fortuner में सुविधा के लिए में 7 एयरबैग, वाहन स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट और EBD के साथ ABS सुरक्षा फीचर्स दिया गया हैं।
Toyota Fortuner Engine
इस Toyota Fortuner में पावर देने के लिए दो इंजन विकल्प दिया हैं। जिसमे 2755 cc, 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन से संचालित हैं। जो की 166 Bhp पावर और 245 Nm टार्क जनरेट करता है। साथ ही यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। दूसरी ओर 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया है। जो की 204 Bhp पावर और 500 Nm टार्क जनरेट करती हैं। साथ ही इसे 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया हैं।
Toyota Fortuner Mileage and Colour
आपको बता दे की Toyota Fortuner में मैनुअल में 8 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता हैं। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 10 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती हैं। इसका बुटस्पेस कैपिसिटी 296 लीटर हैं। यह 7 सीटर वाली कार हैं। इसे कंपनी ने कुल 7 रंगो में उपलब्ध किया हैं। जिसमे Phantom Brown, Super White, Attitude Black, Avant-Garde Bronze, Silver Metallic, Platinum White Pearl और Sparkling Black Crystal Shine हैं।
अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए IndiaReportTime.com पर..
यह भी पढे..
अपने जबरजस्त लुक्स से जीता लोगो का दिल, अब बस 1.27 लाख की कीमत पर होगी यह आपकी Mahindra Thar..
Hyundai Loniq 7 Price and Features अब लॉन्च होने के लिए तैयार, कब लगाएगी यह तहलका जानिए..