Honor V Purse Launch Date in india: ऑनर के फोन कुछ वक्त बंद होने की वजह से सारे ऑनर यूजर बहुत उदास हो चुके थे क्योंकि उन्हें अपने बेहतरीन और मनपसंदीदा फोन नहीं मिल पा रहा था। लेकिन जबसे Honor फोन भारतीय बाजार में अपना वापसी किया है तब से इसके सारे यूजर बहुत ज्यादा खुश हो गए। साथ ही वापसी के बाद Honor कंपनी ने अपने एक से एक तगड़े फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करना शुरू कर दी थी। जिसके बाद कम्पनी एक बार फिर इस साल एक नई Honor V Purse सीरीज को भारतीय बाजार में पेश करने वाली हैं। यह एक गजब स्मार्टफोन होने वाली हैं और इसमें बेहतरीन फीचर्स मिलने वाला हैं। इसके डिजाइन और लुक्स को देखकर आप सभी दीवाने होने वाले हैं। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े –
Honor V Purse Display Details
इस नई Honor V Purse स्मार्टफोन का बड़ा और गजब का डिसप्ले मिलने वाला हैं। जिसमे 7.71 इंच का OLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया है। जो की एक फॉर्डेबल ड्यूल डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया होगा। जो फोन को और भी ज्यादा स्मूथ बनाती है। जिसका रिजॉल्यूशन साइज 2016×2348 पिक्सल का हैं। साथ ही इसका ब्राइटनेस पिक 1600 nits होगी। वही इस फोन के डिस्प्ले पर Bezel less के साथ पंच होल डिजाइन भी देखने को मिलेगा।
Honor V Purse Battery and Charging
हम इसकी बैटरी के बारे में बताए तो Honor V Purse में दमदार बैटरी लाइफ दिया गया है। जिसमे 5000 mAh का बड़ा बैटरी लाइफ दिया होगा। जो की 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता हैं। इस फोन में USB टाइप C पोर्ट चार्जर का इस्तमाल किया जायेगा। साथ ही इसके फुल चार्ज हो जाने के बाद आप इसे लगभग 9 से 10 घंटा आराम से चला सकते हैं। इस Honor V Purse स्मार्टफोन को Blue, Gold और Black रंग में उपलब्ध होने वाली हैं।
Honor V Purse Camera Setup
Honor स्मार्टफोन अपने कैमरा के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती हैं। तो ऐसे में इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने वाला हैं। Honor V Purse में 50 MP 10x डिजिटल जूम वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 12 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया हैं। जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया हुआ हैं। साथ ही इसके फ्रंट कैमरा पर वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 MP वाइड एंगल लेंस होगा। इसके फ्रंट कैमरा से आप Full HD से वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Honor V Purse Processor and Storage
वैसे इस Honor V Purse फोन Android v13 से आधारित Magic UI पर काम करती हैं। इसमें गजब का प्रोसेसर देखने को मिलने वाला हैं। जिसमे Qualcomm Snapdragon 778G का बेहतरीन प्रोसेसर इस्तमाल किया गया है। साथ ही इसे 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।
Honor V Purse Price in india
इसकी कीमत के बारे में अभी तक से कोई भी जानकारी नही मिल पाई हैं। Honor की सारे स्मार्टफोन बहुत से बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश की जाती हैं। यह नई Honor V Purse सीरीज और भी ज्यादा आकर्षित साथ फीचर्स से भरपूर हैं। तो इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती हैं जो की लगभग 68,199 हजार रुपए के आस पास तक हो सकता हैं।
Honor V Purse Launch Date in india
वही इसकी लॉन्चिंग की बात करे तो कंपनी ने इसके बारे में अभी कुछ भी सूचना नही दी हैं। लेकिन कहा जा सकता हैं की इसे जल्द ही इस साल अप्रैल महीने के शुरुवात में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता हैं। साथ ही Honor V Purse स्मार्टफोन का मुकाबला Honor 90 Pro और Vivo V29 Pro से हो सकता हैं।
अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Indiareporttime.com पर..
यह भी पढे..
Oppo K11 ने 8GB और 5000 mAh बैटरी के साथ जल्द धमाल करने आ रही हैं, जानिए कब होगा लॉन्च…
Vivo S18 की ये नई सीरीज करने आ रही हैं धमाल, बस इतनी सी कीमत देकर ले जाए अपने घर..