स्टाइलिश लुक्स के साथ 2.5 लाख की कीमत पर Hyundai Kona को ले जा सकते हैं, सपना होगा अब पूरा, जानिए..

admin
4 Min Read
Hyundai Kona

Hyundai Kona Electric: नए साल के आते ही बहुत से कंपनी ने अपने अपने कारो पर अच्छे ऑफर दे रहे हैं। और आजकल लोगो को इलेक्ट्रिक कार का बहुत ज्यादा शौक हैं की वह इलेक्ट्रिक कार को ही खरीदे। इलेक्ट्रिक कार में बहुत से ज्यादा एडवांस फीचर्स मिलते हैं साथ ही साथ जो इसके ग्राहकों चाहिए वह सब ही कंपनी अपने इलेक्ट्रिक कार में सुविधा देती हैं। लेकिन इलेक्ट्रिक कार में जिस तरह से फीचर्स और फैसिलिटी होती है। उसी के मुताबिक उसकी कीमत भी होती।

आपको बता दे की अगर आप एक साथ करके अपने इलेक्ट्रिक कार को नहीं खरीद पा रहे हैं। तो हम आपके लिए एक Hyundai Kona Electric की जानकारी देंगे जिसे आप बस 1.50 लाख का डाउन पेमेंट करके आराम से इस बेहतरीन Hyundai Kona Electric कार को घर ले जा सकते हैं। इसके सारी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े –

Hyundai Kona Electric Price

वही Hyundai Kona Electric की कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 23.84 लाख रुपए से लेकर 24.03 लाख रुपए तक हैं। जिसे कंपनी ने प्रीमियम वेरिएंट्स में पेश किया है। साथ ही 5 रंगो में उपलब्ध किया गया है।

Hyundai Kona Electric Features

इसके फीचर्स में आपको एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटेड और हीटेड सीटें, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, आठ-स्पीकर की सुविधा दी गई है। साथ ही इसमें KRELL ऑडियो सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ और क्रूज़ कंट्रोल दिया गया हैं। इसके सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, रियर डिफॉगर, ISOFIX चाइल्ड माउंट, EBD के साथ ABS और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिया गया है।

Hyundai Kona Electric Battery and Range

इस Hyundai Kona Electric में 39.2 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जिसको एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। जो की 136 Bhp पावर और 395 Nm टार्क उत्पन्न करता है। यह 452 किमी प्रति का रेंज देता है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 4 ड्राइविंग मोड दिया हैं: Sport, Comfort, Eco और Eco+ हैं।

Hyundai Kona Electric Charging

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को 3 चार्जिंग ऑप्शन के साथ पेश किया गया है: जो की एक 2.8 kWh पोर्टेबल चार्जर के साथ एक 7.2 किलोवाट वॉल-बॉक्स चार्जर, और एक 50 किलोवाट फास्ट-चार्जर दिया जाता हैं। जिसमे 19 घंटे और 6 घंटे और 10 मिनट में पूरी तरह से आप फुल चार्ज कर सकते हैं। साथ ही 50 kWh DC फास्ट-चार्जर से 57 मिनट में बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।

Hyundai Kona Electric EMI Plan

इस इलेक्ट्रिक कार को आप एक साथ नहीं खरीद पा रहे हैं। तो यह आपके लिए अच्छी खबर है की इसे आप अब 2.50 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करके घर पर ले जा सकते हैं। जिसके बाद आपको लगभग 5 साल तक 9.8 ब्याज दर के साथ हर महीने ही 47,669 हजार रूपए का ईएमआई जमा करवाना होगा। इसकी जानकारी जानने के लिए आप cardekho वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। साथ ही यह EMI प्लान आपके शहर में उपलब्ध हैं की नही उसकी भी जानकारी आप इस cardekho में जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहे IndiaReportTime.com पर..

यह भी पढे..

अरे वाह बस 16,000 की किस्त पर ले जा सकते हैं इस बेहतरीन और जबरजस्त Hyundai venue को अपने घर..

Skoda Enyaq iV अरे बापरे इस इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च होते ही, ग्राहक हो जायेंगे दीवाने, कड़क पॉवर और गजब के फीचर्स साथ जल्द होगी लॉन्च.

 

Share this Article
Leave a comment