Infinix smart 8: आपको बता दें की इंफिनिक्स के सभी दीवानों अब सब थम के बैठ जाओ क्योंकि infinix कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में एक नई Infinix Smart 8 को लॉन्च करने वाली हैं। यह फोन बहुत ही बेहतरीन स्पेसिफेशन के साथ पेश होने वाली हैं। जिसकी जानकारी कंपनी ने दी हैं की इसे 13 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा। साथ ही यह कम दामों के साथ पेश होने वाली हैं। जो की उनके प्रिय यूजर को और भी पसंद आने वाली हैं। इस नई सीरीज की सारी डिटेल्स इस आर्टिकल में बताए है। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा पढ़े–
Infinix smart 8 Specification and Processor
वही हम इसके बेहतरीन स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Infinix smart 8 एंड्रॉयड v13 से आधारित XOS 13 पर काम करती हैं। इस नई सीरीज में ड्यूल कैमरा सेटअप है और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे स्पेफिकेशन मिलने वाले हैं। और यह 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता होगी। साथ ही इसके प्रोसेसर की बात करे तो कीमत के मुताबिक इसकी प्रोसेसर भी काफी अच्छी दी हैं। इस infinix smart 8 में Unisoc T606 चिप्सेट प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
Infinix smart 8 Display Details
अगर डिस्प्ले की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया हैं। जिसका रिजॉल्यूशन साइज 720×1612 पिक्सल का हैं। साथ ही इसका ब्राइटनेस पिक 500 नाइट्स है। इस फोन के डिस्प्ले पर bezel less के साथ पंच होल डिजाइन भी दिया हुआ हैं।
Infinix smart 8 Camera Setup
इस नई स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप कीमत के मुताबिक अच्छा दिया गया हैं। Infinix smart 8 फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया हैं। जिसमे 13 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 2 MP ऑटो फोकस के साथ डेप्थ सेंसर दिया है। जिसके साथ रिंग एलईडी फ्लैश भी शामिल हैं। साथ ही फ्रंट कैमरा से 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। वही इसकी फ्रंट कैमरा पर वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP सेल्फी कैमरा है।
Infinix smart 8 Battery and Colour
नई स्मार्टफोन के सीरीज में बैटरी भी दमदार देखने को मिलने वाला हैं। इसमें 5000 mAh दमदार बैटरी लाइफ दिया गया हैं। जो की 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता हैं। साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता हैं। इसके फुल चार्ज हो जाने के बाद इसे 6 से 7 घंटा आराम से चला सकते हैं। Infinix smart 8 फोन को Crystal Green, Timber Black, Galaxy White और Shiny Gold रंगो में उपलब्ध किया जायेगा।
Infinix smart 8 Launch Date in india
इसकी लॉन्चिंग की बात करे तो कंपनी ने कहा हैं की infinix smart 8 को इस साल 2024 में 13 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा। साथ ही इसे फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध कर देगा।
Infinix smart 8 Price and Competion
वहीं अगर कीमत की बात करे तो कंपनी इसे बहुत ही कम दामों में लॉन्च करने वाली हैं। Infinix की सारी सीरीज बहुत ही कम दामों के साथ अच्छी फीचर्स के साथ पेश होती हैं। इस बार Infinix smart 8 फोन को 6,999 हजार रुपए तक में लॉन्च हो सकती है। साथ ही smart 8 फोन का मुकाबला Tenco spark Go और smart 8 HD से होने वाली हैं।
अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए..
यह भी पढे..
अब Maruti Brezza लेना हुआ आसान, बस 17,000 हजार देकर घर ला सकते अपने सपनो की रानी, जानिए..