127 Km बस एक चार्ज मे चलेगी ये EV स्कूटर बस इतनी सी कीमत पर ले जा सकते हैं Bajaj Chetak Premium इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर, जानिए..

admin
4 Min Read
Bajaj Chetak Premium

Bajaj Chetak Premium: बजाज अपने बाइक और स्कूटर को एक से एक बेहतरीन वर्जन के साथ पेश करती हैं। इसे में एक बार फिर बजाज ऑटो ने इस साल 2024 में अपने Bajaj chetak Premium और Urbane वेरिएंट लॉन्च करके इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पोर्टफोलियो को अपडेट किया है। जो की पहले की कीमत 1.15 लाख के बाद की लागत 1.36 लाख रुपए दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम हैं। अब इन दोनों ही स्कूटरों को अब बहुत सी नई सुविधा का लाभ लेने के लिए इसमें नए TecPac (वैकल्पिक) पैकेज से लैस किया गया है। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े –

Bajaj Chetak Premium के नई फीचर्स के बारे में जानिए–

इस अपडेट वर्जन Bajaj Chetak Premium के फीचर्स में अब 5 इंच TFT डिस्प्ले के साथ आयेगी। नया पेश किया गया वैकल्पिक TecPac चेतक प्रीमियम में बहुत ही सुविधाएँ लेने वाला है। अब इसमें टर्न-बाय-टर्न (TBT) नेविगेशन, प्ले, पॉज और चेंज म्यूजिक, कॉल अलर्ट प्राप्त करने और पर्सनलाइज्ड डिस्प्ले थीम भी मिलती है।

Bajaj Chetak Premium के सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानिए–

इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो Bajaj Chetak Premium में TecPac अच्छी सुविधा के लिए इसमें हिल होल्ड मोड और रिवर्स मोड भी देता है। साथ ही सीक्वेंटियाल रियर ब्लिंकर, सेल्फ-कैंसलिंग ब्लिंकर, बाएं और दाएं कंट्रोल स्विच, इलेक्ट्रॉनिक हैंडल और स्टीयरिंग लॉक, सीट स्विच सुरक्षा फीचर्स मिलने वाली है।

Bajaj Chetak Premium के बैटरी के बारे में जानिए–

इस नई Bajaj Chetak में इस बार बैटरी में नया 3.2kWh बैटरी पैक अधिकतम 127 किमी की रेंज देने वाली है, जो पहले की तुलना में काफी लंबा होगा। इस बजाज प्रीमियम ट्रिम में एक 800W चार्जर भी मिलने वाला है जो की चेतक को 30 मिनट के अंदर 15.6 किमी की रेंज प्रदान करती है। साथ ही इसका टॉप स्पीड 63 किमी प्रति घंटा है जो की TecPac लगने बाद टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा हो गई हैं।

Bajaj Chetak Premium
Bajaj Chetak Premium

Bajaj Chetak Premium के रंगो के बारे में जानिए–

यह Bajaj Chetak Premium को कुल चार रंगो के ऑप्शन में उपलब्ध किया जायेगा। जिसमे Cyber white, Brooklyn Black, Matte Coarse Grey और Indigo Mettalic हैं।

Bajaj Chetak Premium Launch Date in india

इसकी लॉन्चिंग की बात करे तो कंपनी ने खुलकर सामने नही बताया हैं लेकिन Bajaj Chetak इलेक्ट्रीक स्कूटर को इस साल 2024 के शुरुवात में ही लॉन्च किया जायेगा।

Bajaj Chetak premium Price in india

अगर हम Bajaj Chetak के कीमत के बारे में आपको बताए तो इसकी कोई जानकारी नही मिली लेकिन खबरों के मुताबिक इसकी कीमत लगभग 1.15 लाख रुपए से लेकर 1.35 लाख रुपए तक हो सकती हैं।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए IndiaReportTime.com पर..

यह भी पढे..

कोई भी स्पोर्ट्स बाइक नहीं टिक पाई Yamaha के इस कड़क बाइक के सामने, बस 5000 हज़ार मे ही ले जाए घर..

Upcoming January bike in india: धमाका मचाने आ रही है इसी महीने ये शानदार फीचर्स वाली bikes, देखे पूरा..

4000 मे ले जाए घर इस बाइक ने मचाया धमाल EMI कीमत को देखकर लोग हुए खुश, इतनी शानदार बाइक बस इतने में, जानिए..

 

Share this Article
Leave a comment