New Citroen C3 ये Thar के चक्के छुड़ाने आ रही हैं यह छोटी सी कार, जानिए इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में..

admin
6 Min Read
New Citroen C3

New Citroen C3 Launch Date: आपको बता दें की यह साल 2024 ऑटोमोबाइल के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होने वाला हैं क्योंकि इस साल एक से एक बेहतरीन कार भारतीय बाजार में उतारने वाली हैं। और ऐसे में हम आप के लिए एक नई कार की जानकारी देने वाले हैं। जो की यूरोप की सबसे ही छोटी और जबरजस्त कार हैं जिसे इस साल 2024 में भारत देश में भी लॉन्च किया जाएगा। यह और कोई नही Citroen C3 कार हैं। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े –

इस नई Citroen C3 कार छोटी के साथ बहुत ही आराम दायक भी हैं। और यह यूरोप में बहुत ही ज्यादा फेमस हैं। जिसे अब भारतीय देश में भी पसंद किया जा रहा हैं। इस कार का टीजर कंपनी ने सोशल मीडिया पर आउट कर दिया था, जिसे देखकर लोग में खुलबलू मच चुकी हैं। अब वह इसका लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। जो की लोगो की बहुत ज्यादा डिमांड में रहती हैं। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स और इंजन के बारे में –

New Citroen C3 Exterior

Citroen C3 के एक्सटीरियर के बारे में बात करे तो इसमें हैचबैक के बाहरी हिस्से में हाई बोनट, डुअल एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स को जोड़ने वाले डुअल क्रोम शेवरॉन, क्रोम एक्सटेंशन के साथ फ्रंट ग्रिल, मजबूत व्हील आर्च, फ्लुइड लाइन और चमकदार ब्लैक रूफ दिया हुआ हैं। साथ ही इसमें बॉडी रंग के बंपर, बॉडी रंग के बाहरी दरवाज़े के हैंडल, सी-पिलर में सैश टेप (डुअल-टोन मॉडल में), बॉडी साइड सिल पैनल, हैलोजन हेडलैंप, फेंडर पर ब्लिंकर, चमकदार काले या नारंगी बाहरी रियर व्यू दिया गया हैं।

New Citroen C3 Interior

दूसरी ओर इसके इंटीरियर के बारे बताए तो इसमें मोनो-टोन ब्लैक इंटीरियर में डोर हैंडल के अंदर सैटिन क्रोम, सैटिन क्रोम पार्किंग ब्रेक लीवर टिप, ग्लॉसी ब्लैक आउटर रिंग के साथ साइड एसी वेंट और सैटिन क्रोम है। इंस्ट्रूमेंट पैनल, गियर लीवर सराउंड और स्टीयरिंग व्हील पर एक्सेंट दिया हैं। साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट रूफ लैंप, पावर विंडो, हीटर के साथ एयर कंडीशनर, लो फ्यूल इंडिकेटर, 12V एक्सेसरी पावर आउटलेट, वैनिटी मिरर, रियर सीट हेडरेस्ट और यूएसबी चार्जर भी शामिल हैं।

New Citroen C3 Features

इस Citroen C3 के फीचर्स की बात करे तो इसमें 26-सेमी सिट्रोएन कनेक्ट टच स्क्रीन के साथ 2DIN इंटीग्रेटेड ऑडियो सिस्टम है। साथ ही जिसमें चार स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल और वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे अन्य फीचर्स भी उपलब्ध है। वही इसकी सुरक्षा के लिए इसमें एयरबैग, वाहन को फिसलने से रोकने और अचानक ब्रेक लगाने के दौरान वाहन पर नियंत्रण खोने से बचाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक बल के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। जिसके साथ, इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर डोर मैनुअल चाइल्ड लॉक, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक शामिल हैं।

New Citroen C3 Engine

वही इसकी इंजन की बात करे तो यह BS6 कंप्लेंट साथ 1199cc, 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया हैं। जो की 5500 rpm पर 109 bhp पावर और 1750 rpm पर 190 Nm टार्क जनरेट करता हैं। साथ ही यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा। यह FWD कार 19.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती हैं। इसका फ्यूल टैंक कैपिसिटी 30 लीटर दिया हुआ हैं। साथ ही यह 5 सीटर वाली कार हैं।

New Citroen C3 Launch Date in india

वही इसकी लॉन्चिंग की बात करे तो citoren कंपनी ने अभी तक ऐसी कोई भी जानकारी नही दी हैं की Citroen C3 को वह कब लॉन्च करेंगे। लेकिन कुछ खबरों के मुताबिक बताया जा रहा हैं की इसे इस साल के 2024 में आखिरी महीने तक भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

New Citroen C3 Price and Competion

Citroen C3 के कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत लगभग 6.16 लाख रुपए से लेकर 8.92 लाख रुपए तक होगी। जो की इसके वेरिएंट्स के अनुसार दिया गया हैं। वही Citroen C3 का मुकाबला Tata punch और Renault kiger जैसे कारो से होगा

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए IndiaReportTime.com पर..

यह भी पढे..

Hyundai Creta Facelift Booking Open तुरंत करे 25,000 की कीमत में बुक, स्टाइलिश लुक्स और गजब इंजन के साथ, जानिए..

Upcoming January cars in india: धमाका मचाने 2024 के जनवरी मे आ रही है ये सबसे शानदार कार देख के हो जायेगे पागल..

 

Share this Article
Leave a comment