Upcoming January bike in india: आपको बता दें की यदि आप नए साल पर एक बेहतरीन बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आज आपके लिए हैं। क्योंकि हम आपको बहुत अच्छे बाइक के बारे में बताने वाले हैं। जो की इस नए साल के जनवरी माह में यह बेहतरीन बाइको को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा। जिसे एक अपडेट वर्जन के साथ कंपनी पेश करेगा। साथ ही इसमें से स्पोर्ट बाइक भी हैं। जो आज के समय में लोगो का सबसे पसंदीदा बाइक में से एक हैं। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े –
UPCOMING JANUARY BIKE IN INDIA
1. Benelli 402 S
आपको बता दे की Benelli 402 S एक सिटी क्रूज़र, स्पोर्ट्स और रेसर बाइक हैं। जिसे एक बेहतरीन डिजाइन और जबरजस्त इंजन के साथ इसी महीने 10 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जायेगा। जिसमे इंजन के नेक्ड लुक के साथ चिकनी बॉडी लाइनों वाला एक बड़ा ईंधन टैंक और डुकाटी क्रूजर के समान क्लासिक वर्टिकल हेडलाइट्स दिया हैं। साथ ही फ्रंट में ट्विन 260mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क और डुअल-चैनल ABS दिया होगा। वही इसकी कीमत की बात करे तो यह लगभग 2.5 लाख रुपए से लेकर 3 लाख तक के बीच होगी।
2. Suzuki V Storm 800 DE
इस बाइक के बारे में बताए तो Suzuki V Storm 800 DE एक एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल में से एक हैं। इसमें आपको 776cc पैरलल ट्विन इंजन देखने को मिलेगा। यह बाइक 22.7 किमी प्रति लीटर माइलेज देगी। साथ ही यह फुल एलईडी लाइटिंग और पांच इंच के कलर TFT LCD मल्टीफंशन इंस्ट्रूमेंट पैनल से सुज्जित किया गया हैं। इसमें 21-इंच का फ्रंट व्हील और 17-इंच का रियर व्हील भी मिलेगा, जो वायरस्पोक्ड हैं।
वही इसकी कीमत की बात करे तो यह 11 लाख रुपए से लेकर 12 लाख रुपए तक के बीच हो सकती हैं।
3. Royal Enfield shotgun 650
3. Royal Enfield shotgun 650
यह Royal Enfield shotgun 650 एक racer बाइक है। और इस बाइक के सभी लोग बहुत ही दीवाने हैं। इस shotgun के नई बाइक में आपको एक सिंगल फ्लोटिंग सीट, एक छोटा हैंडलबार, कटा हुआ फेंडर, बार-एंड मिरर और बहुत कुछ होगा। हालांकि मोटरसाइकिल के मैकेनिकल और पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आई हैं, लेकिन यह इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के समान ही होगा। वही इसकी कीमत लगभग 3 लाख से लेकर 3.5 लाख रुपए तक होगी। वही यह इस साल 31 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी।
4. TVS Zeppelin |Upcoming January bike in india
TVS Zeppelin एक आरामदायक क्रूजर रुख है और यह आकर्षक दिखती है, खासकर भूरे और मैट काले रंग में तो खासकर। यह बाइक एक इलेक्ट्रिक बाइक हैं। यह अच्छी तरह से तैयार होने का एहसास देता है। रेट्रो-स्टाइल फ्यूल टैंक और फ्लैट-ट्रैक स्टाइल हैंडलबार इसके लुक को और भी बेहतर इसे बनती हैं। इसमें 220cc इंजन के साथ 1,200W रीजनरेटिव असिस्ट मोटर और 48-वोल्ट ली-आयन बैटरी लगी थी। यह बाइक के प्रदर्शन को बढ़ाता है और जरूरत पड़ने पर 20 प्रतिशत अधिक टॉर्क प्रदान करता है। जो बाइक को तेजी से स्टार्ट करने में मदद करता है। इसकी कीमत 2 लाख रुपए से लेकर 3.2 लाख रुपए तक होगी।
5. Benelli Leoncino 800|Upcoming January bike in india
आपको बता दे की Benelli Leoncino 800 को इस साल 9 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा। Leoncino 800 में एक ट्यूबलर स्टील फ्रेम द्वारा रेखांकित किया जायेगा। और यह 754cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है जो की 75 bhp और 68 Nm पीक टॉर्क का उत्पादन करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ब्रेकिंग कर्तव्य को दोनों सिरों पर ब्रेम्बो इकाइयों द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इसके लॉन्च होने पर इसका मुकाबला Kawasaki Z800 और Ducati Scrambler 800 बाइक से होगी। साथ ही इसकी कीमत 8.5 लाख रुपए हो सकती हैं।
अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए IndiaReportTime.com पर..
यह भी पढे..
7000 देके ले जाए Royal Enfield classic 350 अपने घर, अभी तक का सबसे शानदार ऑफर..