Tata Punch EV: इस साल की अच्छी शुरुवात के साथ पर टाटा मोटर्स ने 2024 में अपना पहला और नया मॉडल को सबके सामने पेश किया है जो की पंच ईवी ब्रांड की चौथी ऑल-इलेक्ट्रिक कार और दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इस नई पंच ईवी के लिए बुकिंग भी अब खुल गई है और टाटा के नए ईवी-केवल आउटलेट्स, चुनिंदा स्टैंडर्ड शोरूम और कंपनी ने इसकी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बस 21,000 रुपये की कीमत पर बुकिंग की जा सकती है। साथ ही इस पंच ईवी को 5 अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ पेश करगी। आज इस आर्टिकल में हम आपको इसकी सारी जानकारी देने वाले हैं। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े –
Tata Punch EV Booking
वही हम आपको Tata Punch EV के बुकिंग के बारे में बताए तो कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी हैं। जिसे आप 21,000 हजार रुपए के टोकन पर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। जिसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग करनी होगी। साथ ही यह कुछ स्टैंडर्ड शोरूम पर ही अवेलेबल होगी। तुरंत ही बुक करिए।
Tata Punch EV Exterior
हम आपको टाटा पांच EV के एक्सटीरियर के बारे में बताए तो इसमें अपडेटेड ग्रिल और बम्पर डिज़ाइन नई नेक्सॉन ईवी के समान है। साथ ही यह काफी हद तक छोटी नेक्सन ईवी जैसा दिखती है। वही इसके बोनट के सामने एक पूर्ण-चौड़ाई वाली लाइट बार और एक स्प्लिट हेडलैंप सेटअप भी है, यह इलेक्ट्रिक एसयूवी पहली Tata EV भी है जिसके फ्रंट में चार्जिंग सॉकेट दी गई है। निचला बम्पर भी पूरी तरह से नया है, इसमें प्लास्टिक क्लैडिंग पर नए वर्टिकल स्लैट और एक फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट दिया है।
वही इसके पीछे की तरफ, इसमें Y-आकार का ब्रेक लाइट सेटअप हैं, साथ ही इसके छत पर लगा हुआ स्पॉइलर और डुअल-टोन बम्पर डिज़ाइन भी मिलता है। साथ ही पंच ईवी में आईसीई पंच के विपरीत सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ 16-इंच alloys धातु का एक नया सेट भी मिलता है, जिसमें पीछे की तरफ ड्रम सेटअप मिलता है।
Tata Punch EV Interior
इसके इंटीरियर की बात करे तो इसमें एक लेयर्ड डैशबोर्ड डिज़ाइन मिलता है, जिसका मुख्य आकर्षण नई 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। इसके अलावा नया 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़े टाटा एसयूवी से लिया गया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है। लेकिन, इसके निचले वेरिएंट में 7.0 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल क्लस्टर भी आपको मिलेगा। नेक्सॉन ईवी से जड़ा हुआ रोटरी ड्राइव सेलएक्टर केवल लॉन्ग रेंज वेरिएंट पर ही उपलब्ध होगा।
Tata Punch EV Features
वहीं Tata punch EV के फीचर्स में आपको 360-डिग्री कैमरा, लेदरेट सीटें, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कनेक्टेड कार टेक, एक वायरलेस चार्जर, हवादार फ्रंट सीटें, क्रूज़ कंट्रोल और भी बहुत कुछ फीचर्स शामिल होंगे। और नया Arcade.ev ऐप सुइट हैं। साथ ही ऑप्शन के तौर पर इसमें सनरूफ भी उपलब्ध है। इनमें से कुछ सुविधाएँ इस आकार के वाहन के लिए पहली बार हैं। सुरक्षा सुविधाओं में इसमें छह एयरबैग, ABS और ESC, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX माउंट और एक SOS फ़ंक्शन भी दिया गया है।
Tata Punch EV Battery and Powertain
इस टाटा ने बिल्कुल नए acti.ev आर्किटेक्चर की शुरुआत की है जिस पर यह पंच आधारित है, इसने अभी तक पंच ईवी के विशिष्ट तकनीकी के इंजन और बैटरी के बारे में अभी तक साझा नहीं किया हैं। लेकिन, हम जानते हैं कि यह ऑफर पर दो वेरिएंट हैं – Standard और Long Range – जिनमें, 25kWh और 35kWh बैटरी पैक मिलेगी है। पहले वाले को केवल 3.3kW AC चार्जर मिलता है, और जबकि बाद वाले को अतिरिक्त रूप से 7.2kW AC चार्जर मिलता है। साथ ही यह DC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकती है। वही इसकी रेंज की बात करे तो यह 300 किमी से लेकर 400 किमी तक होगी।
Tata Punch EV Price and Launch
इसके कीमत के बारे में बात करे तो इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए से लेकर 13 लाख रुपए तक के बीच हो सकती हैं। वैसे आपको बता दे की इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई हैं लेकिन इसकी लॉन्चिंग 15 फरवरी को होगी। Tata Punch EV का मुकाबला Tata Tiago जैसे कार से होने वाली हैं।
अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए IndiaReportTime.com पर..
यह भी पढे..