Hyundai i20 N Line: आखिर Hyundai ने अपनी बहुत ही अच्छे लुक और फीचर्स के साथ सबके सामने पेश कर दिया हैं। Hyundai भारतीय ने बहुत समय तक इंतजार किया था जो की अब सबके सामने आ गया।
Hyundai ने न्यू Hyundai i20 N Line को भारतीय बाजार में इस मॉडल को लॉन्च कर दिया हैं। यह साउथ कोरिया का ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने भारत देश में यह नया कार को लॉन्च किया हैं। इसमें लगभग 35 सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया हैं।इसको लेके लोगो ने बहुत वक्त से इंतजार किया था,जो की अब सबके सामने आ गया हैं।
Hyundai i20 N Line बुकिंग
बहुत वक्त सब्र करने के बाद यह इंडिया में लॉन्च हो गई हैं। साथ ही भारत में इसकी बिक्री भी उपलब्ध हो गई, जिसे लोग खरीदने के लिए बहुत उत्साहित हैं। कंपनी ने यह अपडेट मॉडल रेंज को केवल दो ट्रिम N6 और N8 के साथ लॉन्च किया। सबसे अच्छी बात की hyundai i20 N Line को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया हैं। पब्लिक इस कार के लुक को देखकर बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
Hyundai i20 N Line फीचर्स
अगर इसकी फीचर्स की बात किया जाए तो हुंडई i20 न लाइन में आपको बहुत से फिचर्स दिखाई देंगे। जैसे मेटल पेंडल्स, एन लेदर गियर नॉब और उसके साथ 3 स्पोक स्टीरियरिंग व्हील पैंडल्स हैं। जिसमे रेड स्टिचिंग के साथ लेदरेट सीट और N डिजाइन का लोगो भी हैं। साथ ही इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन,साउंड सिस्टम के साथ ही 7 स्पीकर, क्रूज कंट्रोल,ऑटोमैटिक एसी, एयरबैग के साथ अन्य स्टैंडर्ड और 35 सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं।
Hyundai i20 N Line ↓
Engine Displacement (cc) | 998 |
No. of cylinder | 3 |
Fuel Tank Capacity | 37 Liter |
Max Power (bhp@rpm) | 118.41bhp@6000rpm |
Max Torque (nm@rpm) | 172Nm@1500-4000rpm |
Seating Capacity | 5 |
Hyundai i20 N Line कलर और वेरिएंट
कलर की बात करे तो इसे पांच सिंगल टोन और दो डबल टोंड कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया गया हैं, इसमें से New abyss black, Atlas white, Starry night, Thunder blue, titan Grey, Atlas white के साथ Abyss black roof और Thunder blue के साथ Abyss black roof शामिल हैं। दूसरी ओर वेरिएंट की बात की जाए तो इसे दो वेरिएंट N6 और N8 के साथ लॉन्च किया गया हैं।
Hyundai i20 N Line इंजन पावर और डिजाइन
इंजन पावर की ओर देखा जाए तो यह 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन में दिया गया हैं। जिससे की 118 bhp की पावर और 172 Nm टार्क जनरेट करने के लिए सक्षम हैं। साथ ही कंपनी ने यह कार के मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड को डुअल क्लच ट्रांसमिशन दिया हैं। दूसरी ओर इसकी डिजाइन की बात करे तो इसकी सबसे बड़ी खासियत यह फ्रेश एक्सटीरियर डिजाइन हैं। साथ ही आकर्षित करने वाली पैरामेट्रिक फ्रंट ग्रिल और एन ब्रांडिंग से सजा यह 16 इंच का अलॉय व्हील भी शामिल हैं।
Hyundai i20 N Line की कीमत
न्यू हुंडई i20 न लाइन की कीमत की शुरुवात 9.99 लाख से 12.47 लाख के बीच तक ही हैं। साथ ही इसके वेरिएंट के ऑप्शन के मुताबिक इसकी कीमत हैं। N6 ट्रिम मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 9,99490 हैं और डुअल क्लच ट्रांसमिशन ट्रिम की कीमत 11,09,900 हैं। दूसरी ओर N8 ट्रिम मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 11,21,900 हैं और डुअल क्लच ट्रांसमिशन ट्रिम की कीमत 12,31,900 हैं।
Hyundai i20 N Line
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिए….