New Hyundai Creta Facelift: hyundai कंपनी फिर अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन अपडेट के साथ एक बार और अगले साल के 2024 में Hyundai Creta Facelift को लॉन्च करने वाली हैं। जिसमे आपको बहुत से फीचर्स नजर आने वाला है जो की एक अपडेट वर्जन होगा। इसके इंजन भी बहुत दमदार होने वाली हैं। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े –
भारतीय बाजार में फिर एक बार नए साल hyundai कंपनी अपनी न्यू Creta Facelift को 2024 में लॉन्च करने वाली हैं। इसकी कुछ पोस्टर सोशल मीडिया पर देखी गई हैं जिसे पता चलता हैं की यह एक बेहतरीन और शानदार होने वाली हैं साथ ही इनके प्रिय ग्राहकों को बहुत पसंद आने वाली हैं। इसमें बेहद लोकप्रिय एसयूवी के भारी अपडेटेड वर्जन में एक नया डिजाइन, लेवल 2 एडीएएस फीचर्स और एक नया टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा।
HYUNDAI CRETA FACELIFT EXTERIOR | New Hyundai Creta Facelift
Creata facelift के एक्सटीरियर के बारे में बात करे इसमें दिलचस्प बात यह है कि यह अन्य देशों में बेची जाने वाली क्रेटा फेसलिफ्ट की तरह नहीं दिखेगी। हम एक अलग लुक की उम्मीद कर रहे हैं जो हुंडई के प्रमुख एसयूवी मॉडल के अनुरूप हो। इसे भारत में कई मौकों पर परीक्षण करते हुए देखा गया है और इसके तस्वीरों के अनुसार, एक पूरी तरह से नई ग्रिल, आगे और पीछे एलईडी लाइटिंग, आगे और पीछे के बंपर में बदलाव और नए मिश्र धातु पहियों का एक सेट कार्ड पर है।
HYUNDAI CRETA FACELIFT FEATURES AND SAFETY FEATURES | New Hyundai Creta Facelift
इसके फीचर्स के बारे में बताए तो इसमें आपको इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार तकनीक और एक डैश कैम भी मिल सकता है। इसमें क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, हवादार और गर्म फ्रंट सीटें, एक पैनोरमिक सनरूफ और एक एयर प्यूरीफायर जैसे अन्य फीचर्स दिया ही सकता हैं।
साथ ही इसकी सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) शामिल होगी। इसमें लेन-कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे कई उन्नत ड्राइवर सहायता सिस्टम (ADAS) की सुविधा भी होने की संभावना हो सकती है।
HYUNDAI CRETA FACELIFT ENGINE | New Hyundai Creta Facelift
इसके इंजन के बारे में बात करे तो अपडेटेड creta facelift में एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन हैं जो की 115Bhp पावर और 144Nm ka टार्क जनरेट करता हैं। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता हैं। दूसरी ओर इसमें 1.5-लीटर लीटर डीजल इंजन हैं जो की 116Bhp पावर और 250Nm टार्क जनरेट करता हैं जिसको 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड एटी के साथ जोड़ा गया है। सबसे अधिक संभावना है कि फेसलिफ्टेड कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.5-लीटर T–GDi (टर्बो) पेट्रोल इंजन हैं जिसमे 160Bhp पावर और 253Nm पीक टार्क जनरेट करता हैं। साथ ही इसमें 6-स्पीड iMT (क्लचलेस मैनुअल) और 7-स्पीड डुअल-क्लच का विकल्प भी मिलेगा।
HYUNDAI CRETA FACELIFT COLOUR AND COMPETITION
इसे कुल 7 अलग अलग रंगो में उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमे Galaxy Blue, Dragon Red, Creamy White, Magnetic Silver, Midnight Black Metallic, Glowing Silver Metallic और Titan Gray Metallic हैं। साथ ही Hyundai Creta Facelift का मुकाबला Maruti grand vitara, Honda elevate और Kia Seltos जैसे करो से होगी।
HYUNDAI CRETA FACELIFT PRICE AND LAUNCH DATE
इस कार की कीमत की बात करे तो इसके एक्स शोरूम की कीमत लगभग 10.50 लाख रुपए तक हो सकती हैं। वही इसकी लॉन्चिंग की बात करे तो यह अगले 2024 के 16 जनवरी तक कंपनी इसे लॉन्च कर सकती हैं।
अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए IndiaReportTime.com पर..
यह भी पढे..
नए साल में लॉन्च होगी यह दमदार इंजन के साथ New KIA Sonet Facelift, बुकिंग शुरू हो गई हैं, जानिए..