Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार की निर्माता कंपनी में से हैं जो की इस साल 2023 में मारुति सुजुकी जिम्नी का उद्घाटन किया था। जो की 7 जून को भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया हैं। Maruti Suzuki Jimny car को लेकर लोगो ने इसका बहुत बेसब्री से इंतज़ार भी किया था। यह Scarpio और thar जैसे कार को टक्कर देने वाली हैं।
लोगो में बहुत धूम मची हुई हैं, इसका खुदबखुद सबूत इसकी बुकिंग के अकड़े बता रहे हैं। क्योंकि इसकी बुकिंग शुरू होने से कुछ महीने पहले से ही होने लगी थी, जो की लगभग 20,000 से ऊपर लोगो ने बुक कर लिया था। खासकर लोग इसे ऑफ रोड कैपिबिलिटी साथ ही हलके और छोटी एसयूवी होने की वजह से लोग बहुत पसंद कर रहे। Jimny ने 5 डोर वाली संपादन के साथ इसे बाजार में पेश किया हैं।
Maruti Suzuki Jimny ↓
Engine Displacement | 1462 cc |
Petrol Fuel Tank Capacity (Litres) | 40.0 (Litres) |
Power Steering | √ |
Seating Capacity | 4 Seaters |
Petrol Mileage | 16.39 kmpl |
Cylinder Count | 4 cylinders |
Transmission | Manual & Automatic |
Maruti Suzuki Jimny बुकिंग
मारुति सुजुकी जिम्नी को लेकर लोगो ने बहुत इंतजार किया था, साथ ही Jimny लॉन्च होने के बाद इसकी बुकिंग की बढ़ोतरी बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा हैं।
बताया गया हैं की हार महीने 3,400 हजार से भी ज्यादा यूनिटों की बुकिंग किए जा रहे हैं। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा कर सकते हैं या तो फिर अपने पास के मारुति शोरूम में जाके भी बुक करना चाहे तो कर सकते हैं।
Maruti Suzuki Jimny इंजन पावर और गेयरबॉक्स
डोर एसयूवी में एक 1.5 लीटर का नेचुरल K15B पेट्रोल इंजन मिलता हैं। साथ ही इंजन में 103 bph का पीक पावर और 134 Nm का टार्क जनरेट करता हैं। इसके एसयूवी के ट्रांसमिशन विकल्प के तौर पर 5 स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स और प्रो 4 स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट भी मिलती हैं। अल्ग्रिप प्रो 4×4 टेक्नोलॉजी एसयूवी को ऑफ रोड पर चुनौती का सामना करने में कुशल बनाती हैं। यह 4 सीटर वाली एसयूवी हैं।
Maruti Suzuki Jimny Colour विकल्प और वेरिएंट
मारुति सुजुकी जिम्नी को 7 कलर के विकल्प में उपलब्ध किया गया हैं जिसमे से पांच मोनो–कलर टोन और दो डुअल–कलर टोन के थीम में देख सकते हैं। इसे Kinetic Yellow के साथ Bluish Black Roof, Sizzling Red के साथ Bluish Black Roof, Sizzling Red, Granite Grey, Nexa Blue, Bluish Black और Arctic White के साथ हैं। दूसरी ओर वेरिएंट की बात करे तो Maruti Suzuki Jimny को दो वेयरिंट के ऑप्शन में उपलब्ध किया गया हैं–zeta और Alpha शामिल हैं। Zeta मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो गेयरबॉक्स के ऑप्शन में उपलब्ध हैं लेकिन alpha ट्रिम में भी मैनुअल और ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स के ऑप्शन में हैं।
Maruti Suzuki Jimny के फीचर्स
अगर इसकी फीचर्स की बात करे तो यह 3.98 मीटर लंबा, 1.64 मीटर चौड़ी और 1.72 मीटर ऊंची हैं। वैसे तो जिम्नी के ऑटोमैटिक एलईडी हैडलैंप, फोल्डेबल साइड मिसर्र, एलईडी डीआरएल, हैडलैंप वॉशर, फॉग लैंप्स, अलॉय व्हिल्ज जैसे एक्सटीरियर फीचर्स होंगे। साथ ही 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही प्रीमियम साउंड, लेदर सिटियरिंग व्हिल्ज, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे अन्य फीचर्स के साथ हैं।
Maruti Suzuki Jimny सुरक्षा और कीमत।
मारुति सुजुकी जिम्नी की सुरक्षा की बात किया जाए तो इसमें 6 एयरबैग्स, ईएससी, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर, ईबीटी के साथ ही एबीएस और ब्रेक असिस्ट कई अन्य सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं। दूसरी ओर मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत की 12.74 लाख रुपए से शुरु हैं।
Maruti Suzuki Jimny 2023
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिए….